वाराणसी:काशी की देव दीपावली देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मशहूर है. ऐसे में देव दीपावली को देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग बनारस आते हैं. मां गंगा के रम्य तट पर बसे काशी की 84 घाटों को दीपों से सजाया गया. मां गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण घाटों पर पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
अस्सी घाट से लेकर तुलसी घाट तक जमे मिट्टी के सिल्ट को समय पर जिला प्रशासन द्वारा नहीं हटाया गया. जिसके वजह से श्रद्धालुओं को मिट्टी के बीच से गुजरना पड़ा. वहीं कहीं-कहीं पर की गई बैरिकेडिंग के नीचे से लोग जाते नजर आएं. आलम यह रहा कि लोगों को एक घाट से दूसरे घाट पर जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.