वाराणसी: कोविड-19 की तीसरी लहर की शुरुआत के साथ तमाम बंदिशों को फिर से लागू किया गया था. वह बंदिशें धीरे-धीरे खत्म होने लगी हैं. शायद यही वजह है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में लंबे वक्त से बंद चल रहे स्पर्श दर्शन की व्यवस्था को फिर से बहाल किया गया है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से जारी किए गए निर्देश के मुताबिक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पुनः शुरू हो गया है, क्योंकि भक्तों की लगातार डिमांड आ रही थी.
दरअसल दिसंबर महीने में कोविड-19 की तीसरी लहर की दस्तक और लगातार तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की वजह से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों के लिए स्पर्श दर्शन व्यवस्था को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब वाराणसी में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ऊपर पहुंच चुका है. यही वजह है कि लगातार संक्रमण में हो रही कमी की वजह से विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने एक बार पुनः स्पर्श दर्शन की व्यवस्था शुरू कर दी है, लेकिन इस स्पर्श दर्शन की व्यवस्था भक्तों को सिर्फ आधे घंटे के लिए सुबह 4 बजे से 4:30 बजे तक उपलब्ध हो सकेगी.