उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि: काशी में उमड़ा भक्तों का हुजूम, बाबा के दरबार में सजेगा विवाह मंडप - वाराणसी खबर

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसको लेकर सभी प्रमुख शिवालयों और मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज सुबह से ही काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भक्तों का भारी हुजूम वाराणसी में उमड़ा है. कई किमी लंबी लाइन में लगकर भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

महाशिवरात्रि पर काशी में उमड़ा भक्तों का हुजूम.
महाशिवरात्रि पर काशी में उमड़ा भक्तों का हुजूम.

By

Published : Mar 11, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 10:44 AM IST

वाराणसी: आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. काशी में इस महापर्व का विशेष महत्व माना जाता है, क्योंकि यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग में सर्वश्रेष्ठ मानी जाने वाली बाबा विश्वनाथ की ज्योतिर्लिंग विद्यमान है. यही वजह है कि आज अलसुबह से ही काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भक्तों का भारी हुजूम वाराणसी में उमड़ा है. कई किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और लंबे वक्त के बाद कोविड-19 पर आस्था पूरी तरह से भारी नजर आ रही है.

महाशिवरात्रि पर काशी में उमड़ा भक्तों का हुजूम.

सुबह मंदिर खुलने के बाद से भीड़
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए भक्तों का रेला उमड़ा हुआ है. विश्वनाथ मंदिर में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से आस्था के सामने कमजोर दिखाई दे रही है. लगभग 2 किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सुबह 3:30 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुलने के बाद लगातार दर्शन पूजन का क्रम जारी है. भीड़ को देखते हुए इस बार बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक लगाई गई है. भक्तों को सिर्फ झांकी दर्शन का लाभ मिल रहा है. जिसके लिए वक्त दूर-दूर से वाराणसी पहुंचे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में भक्तों की काशी में मौजूदगी यह बता रही है कि अब आस्था के आगे कोरोना हार चुका है.

मुख्य अर्चक ने बताया विश्वनाथ धाम में अनुष्ठान का प्लान
वहीं आज शिव सिद्धि का विशेष योग होने की वजह से भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ बढ़ती ही जा रही है. इस क्रम में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्र ने महाशिवरात्रि का महत्व बताते हुए विश्वनाथ मंदिर में आज होने वाली अलग-अलग आरतियों के महत्व को भी बताया. उन्होंने बताया कि आज बाबा विश्वनाथ के मंदिर परिसर मंडप सजेगा, बाबा का विवाह संपन्न होगा और देवा दी देव महादेव अपनी अर्धांगिनी गौरा संग भक्तों को दर्शन देंगे. जिसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही है. उनका कहना है कि आज जिस तरह से भक्तों की भीड़ उमड़ी है. वह यह साफ कर रही है कि आस्था पर किसी का कोई जोर नहीं चल सकता. बस अब ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि पूरे विश्व में कोविड-19 खत्म हो जाए और जिंदगी पूरी तरह से सामान्य हो जाए.

इसे भी पढ़ें-भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जिनके दर्शन से नष्ट होते हैं सभी संकट और पाप

चार प्रकार की आरतियों का किया गुणगान
उन्होंने यह भी बताया कि आज होने वाली चार पहर की आरतियां का विशेष महत्व होता है. बाबा विश्वनाथ का विशेष पूजा अनुष्ठान आज सुबह से शुरू हो गया है और मंगला आरती के बाद दोपहर में भोग आरती संपन्न कराई जाएगी. इसके बाद शाम को होने वाली सप्त ऋषि आरती और शयन आरती आज नहीं होगी, क्योंकि महाशिवरात्रि का पर्व रात्रि जागरण का पर्व होता है. इसलिए रात्रि 11:00 बजे से चार पहर की अलग-अलग आरतियां शुरू होंगी, जो कल सुबह 6:15 बजे तक चलेंगी. चार पहर की आरतियों के दौरान बाबा का विवाह संपन्न होगा और भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर अपना जीवन धन्य बना सकेंगे.

महाशिवरात्रि के दिन बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का लगा ताता
देवा दी देव महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि के भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. हर छोटे-बड़े शिवालयों में भक्त सूर्य उदय के साथ हा बाबा का दर्शन पाने के लिए लाइन में खड़े हैं. बीएचयू स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का दर्शन करने के लिए भक्त सुबह से लाइन में खड़े हैं.

बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का लगा ताता

हर-हर महादेव के उद्घोष
महाशिवरात्रि के दिन बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आए भक्त लाइन में खड़े होकर हर-हर महादेव के उद्घोष कर रहे हैं. भक्तों में बाबा का दर्शन करने के लिए गजब का उत्साह देखने को मिला. घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी भक्तों के चेहरे पर शिकन तक नहीं है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details