उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबा विश्वनाथ धाम में दिखा अद्भुत नजारा, तालियों की थाप पर झूमकर नाचे तमिल श्रद्धालु

वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम में तमिलनाडु के श्रद्धालुओं ने अपना लोक नृत्य और गीत प्रस्तुत किया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.

तमिल श्रद्धालु
तमिल श्रद्धालु

By

Published : Dec 4, 2022, 12:53 PM IST

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार एक अद्भुत और अनोखा नजारा देखने को मिला. जी हां तमिलनाडु से आए श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के मुख्य चौक में एक साथ ग्रुप नृत्य किया और तालियों की थाप के साथ भक्ति में जमकर झूमते नजर आए, जिसका वीडियो देखकर आपको भी दिल खुश हो जाएगा.

तालियों की थाप पर झूमकर नाचे तमिल श्रद्धालु

दरअसल, काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत शनिवार को तमिल भाषी श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. सभी श्रद्धालुओं का स्वागत मंदिर की परंपरा के अनुसार पुष्प वर्षा डमरू वादन और अंग वस्त्र दुपट्टा माला देकर किया गया. इसके पश्चात श्रद्धालु मंदिर चौक पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने लोक नृत्य और गीतों की बाबा दरबार में प्रस्तुति दी. तमिल भाषी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने एक रिदम पर बिना किसी वाद्ययंत्र के अपना नृत्य किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु चौक में जमा हो गए थे. करीब आधे घंटे की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी. सभी श्रद्धालु घाट किनारे पहुंचकर मां गंगा को प्रणाम किया.

डांस करते तमिल श्रद्धालु

वहीं, इस यात्रा के क्रम में सभी दर्शनार्थियों ने माता विशालाक्षी और मां अन्नपूर्णा के दरबार में भी जाकर मत्था टेका और अन्न धन की कामना की. दर्शनार्थी बाबा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए अन्नपूर्णा भवन पहुंचे, जहां सभी ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया काशी दर्शन, लिया बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details