उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब व्रत रहने वाले श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के धाम में नहीं होगी दिक्कत, मिलेगा फलाहारी जायके का आनंद - Guest House in Kashi Vishwanath Dham

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में उपवास करने वाले भक्तों को अब फूड कोर्ट रेस्टोरेंट बाबा के भक्तों को व्रत की थाली परोसेगा. इस महत्वाकांक्षी योजना और योगी सरकार की सुगम व्यवस्था से भक्तों के लिए काफी सहूलियत होगी.

उडुपी टू मुंबई रेस्टोरेंट
उडुपी टू मुंबई रेस्टोरेंट

By

Published : May 17, 2023, 9:54 PM IST

वाराणसी: शिवरात्रि, सावन और अन्य उपवास करने वाले भक्तों को अब श्री काशी विश्वनाथ धाम में फलाहार की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. फूड कोर्ट रेस्टोरेंट बाबा के भक्तों को व्रत की थाली परोसेगा. श्री काशी विश्वनाथ धाम की तरफ से दी गई सूचना के मुताबिक धाम में ही अब रेस्टुरेंट और फ़ूड कोर्ट खुल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में इस महत्वाकांक्षी योजना और योगी सरकार की सुगम व्यवस्था से भक्तों के लिए काफी सहूलियत होगी.

श्री काशी विश्वनाथ धाम के विस्तारीकरण के बाद बाबा के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए धाम में योगी सरकार ने सुगम दर्शन के साथ ही ऐसी सभी व्यवस्था की है, जो एक तीर्थ यात्री की आवश्यकता होती है. धाम में रहने से लेकर खाने तक की सभी जरुरत की चीजें उपलब्ध होरही है. धाम में खुले उडुपी टू मुंबई रेस्टोरेंट के मालिक सूरज पांडेय ने बताया कि शिवरात्रि और सावन माह में बाबा के बहुत से भक्त व्रत रखते हैं. ऐसे में वे भूखे नहीं रहे इसलिए हमारा रेस्टोरेंट सावन के पूरे महीने और शिवरात्रि में खास व्रत का खाना परोसेगा.

फूड कोर्ट रेस्टोरेंट के ओनर ने बताया कि आम दिनों में भी उपवास रखने वाला कोई भी व्यक्ति व्रत का फलहार या खाना खा सकता है. उसके ऑर्डर के मुताबिक खाना सर्व किया जाएगा. योगी सरकार ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में गेस्ट हाउस, मुमुक्षु भवन, बुक शॉप, वाराणसी गैलेरी जैसी कई सुविधाएं पहले से ही सुनिश्चित कर रखी है, जिससे श्रद्धालुओं की राह बाबा के धाम तक आसान हो गई है.

पढ़ेंः अगर आप बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में ही चाहते हैं रुकना, तो इस वेबसाइट के जरिए बुक करें गेस्ट हाउस

ABOUT THE AUTHOR

...view details