वाराणसी:सावन के पहला सोमवार को शिव की नगरी काशी बम-बम बोल रही है. बाबा विश्वनाथ की नगरी में दूर-दूर से शिव भक्तों और कांवड़ियों का तांता लगा हुआ है. रविवार देर रात से ही भक्तों की लंबी कतार बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए लगी है, जो समय के साथ बढ़ती ही जा रही है.
सोमवार सुबह मंगला आरती होने के बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खोले गए. इसके बाद लगातार दर्शन का क्रम अभी भी चल रहा है और अब 24 घंटे बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराया जाएगा. इस बार नई व्यवस्था लागू करते हुए मंदिर प्रशासन ने लोगों को गर्भ गृह में जाने से रोक दिया है और बनाए गए विशेष पात्र की मदद से गर्भ गृह के बाहर से ही लोगों का लाया गया जल और दूध भोलेनाथ को अर्पित कराया जा रहा है.
वाराणसी में लगा शिवभक्तों का तांता. सावन के पहले सोमवार के मौके पर बाबा विश्वनाथ की नगरी पूरी तरह से केसरिया रंग में रंगी नजर आ रही है. दूर-दूर तक जहां भी नजर दौड़ाई जा रही है, वहां कांवड़ियों के जत्थे ही दिखाई दे रहे हैं. गोदौलिया चौराहे से लेकर दशाश्वमेध और फिर विश्वनाथ मंदिर के बाद मैदागिन इलाके तक कांवड़ियों की लंबी कतार लगी है. इस बार प्रदेश सरकार की तरफ से कांवड़ियों को विशेष सुविधाएं देने की व्यवस्था भी की गई है.
कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सीएम योगी के निर्देश पर विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर की गई बैरिकेडिंग में रेड कार्ड दिखाया गया है. पानी की बौछार देकर कांवरियों को गर्मी से राहत देने की भी कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से पहली बार फ्री लॉकर पीने के पानी की सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं. कुल मिलाकर योगी सरकार में कांवड़ियों की कावड़ यात्रा सुखद और परेशानी से मुक्त हो इसका विशेष ध्यान काशी में देखने को मिल रहा है.