वाराणसी : कश्मीरी गंज में रामनवमी पर विभिन्न मंदिरों में भव्य प्रकाश महोत्सव मनाया गया. यहां श्रद्धालुओं ने विधि विधान से प्रभु राम की पूजा-अर्चना कर मनोरथ सिद्धि होने की मंगल कामना की.
शिव की नगरी काशी में मनाया गया राम जन्मोत्सव - वाराणसी
शिव की नगरी में जय श्री राम के जयघोष के साथ ही रामनवमी पर काशी राममय हो गई. श्रद्धालुओं ने विधि विधान से प्रभु राम के पूजन-अर्चन कर मनोरथ सिद्ध होने की मंगल कामना की. इस दौरान राम दरबार में हाजिरी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
शिव की नगरी में भगवान राम की धुन जन्मे रामलला
श्रद्धालुओं ने मनाया श्री राम का जन्मदिवस
- वाराणसी के कश्मीरी गंज स्थित राम मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में राम का जन्म हुआ.
- जन्म के साथ ही भगवान राम की भव्य आरती उतारी गई और राम नाम के जयकारे लगाए गए.
- रामनवमी पर भगवान राम का विशेष श्रृंगार किया जाता है.
- प्रभु राम का अधिक मंत्रों के साथ बट कोने मंत्र का उच्चारण किया.
- घरों में पूर्व या उत्तर दिशा में श्री राम दरबार को सूचित कर परंपरा अनुसार श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया.
- शिव की नगरी में उनके इष्ट देव की पूजा बड़ी ही धूमधाम से की गई.
राम जन्मोत्सव हम भगवान को श्रद्धा अर्पित कर मना रहे हैं. जब धरती पर पापियों का अत्याचार बढ़ गया, तब भगवान विष्णु जी ने भगवान श्री पुरुषोत्तम राम के अवतार में धरती पर जन्म लिया. तभी से यह परंपरा चली आ रही है और रामनवमी के दिन हम सब भगवान राम का जन्मोत्सव मनाते हैं.
राम तिवारी मंदिर के पुजारी