वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण कर पूरे देश को मंदिर का विस्तारीकरण समर्पित कर दिया. इसके बाद रविवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन और कॉरिडोर को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे. सुबह बाबा की मंगला आरती के साथ देर रात शयन आरती तक भक्तों का हुजूम मंदिर पहुंचता रहा. श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से लेकर पूरा चौक इलाके तक लोगों ने घंटों लाइन में लगकर बाबा के दर्शन किए. हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा श्री काशी विश्वनाथ धाम गूंज उठा.
स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ अन्य राज्य से आए श्रद्धालुओं ने भी श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. भीड़ को देखकर हर किसी को सावन के सोमवार की याद आ गई. कुछ देर के लिए तो लग रहा था कि मानो आज ही सावन का सोमवार है. बाबा का स्वर्ण शिखर भी कई वर्षों बाद साफ किया गया, जिसे हर कोई निहारता नजर आया. सुबह से लेकर देर रात तक लगभग एक लाख लोगों ने बाबा के दर्शन किए.