उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन से चलकर काशी विश्वनाथ के चरणों में आए भक्त, बोले- काशी किसी स्वर्ग से कम नहीं - क्षिप्रा के जल से ही बाबा का जलाभिषेक

क्षिप्रा नदी से जल लेकर उज्जैन नगरी से भक्त बाबा विश्वनाथ के द्वार पहुंचे. यहां उन्होंने क्षिप्रा नदी के जल से बाबा का जलाभिषेक किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 10:44 PM IST

वाराणसी:बाबा से प्रेम हो तो हर कोई उनके पास अपने आप खिंचा चला आता है जो भी महादेव के पास आता है वो कभी खाली हाथ नहीं जाता. बाबा उसकी सारी चिंताएं हर लेते हैं तभी तो पूरे भारत में काशी बाबा विश्वनाथ के पास हर कोई दौड़ा चला आता है. ऐसे ही कुछ भक्त मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन से जल लेकर बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे थे.


रविवार को उज्जैन नगरी से काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम आए थे. बाबा के दर्शन करने आए श्रद्धालु क्षिप्रा का जल लेकर ललिता घाट से गंगा द्वार के रास्ते काशी विश्वनाथ मंदिर चौक में पहुंचे. श्रद्धालुओं ने क्षिप्रा के जल से ही बाबा का जलाभिषेक किया. उज्जैन से आए भक्तों के लिए अलग से पंक्ति बनाकर दर्शन की व्यवस्था की गई थी.

बाबा का धाम देख हर कोई था मंत्रमुग्ध:यहां बाबा के धाम को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध था. दर्शन-पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं ने काशी के दिव्य कॉरिडोर की महिमा का खूब बखान किया. सभी लोगों ने इसकी दिव्यता खूब निहारी. एक तो बाबा की अलौकिक छवि ऊपर से उनका धाम अलौकिक, सोने पर सुहागा था. दर्शन के बाद आए हुए श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन की तरफ से प्रसाद दिया गया.

किसी स्वर्ग से कम नहीं है बाबा का धाम:काशी धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि बाबा का यह धाम किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है. काशी का विकास हर किसी को दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही उज्जैन से आए श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी का काशी कॉरिडोर निर्माण के लिए धन्यवाद किया. बाबा के दर्शन के बाद लोगों ने अन्न की देवी माता अन्नपूर्णा का प्रसाद भी ग्रहण किया.

यह भी पढ़ें:वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर चला स्वच्छता अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details