उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: न्यू ईयर पर बाबा विश्वनाथ दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़, पढ़ें लोगों ने क्या कहा - वाराणसी समाचार

साल के पहले दिन हर कोई कुछ अच्छा और बेहतर करके अपने पूरे साल को सुधारने की कवायद करना चाहता है. ऐसे में वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में साल के पहले दिन श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा.

भक्तों की भीड़
भक्तों की भीड़

By

Published : Jan 1, 2020, 11:10 AM IST

वाराणसी: नए साल के पहले दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सुबह 3 बजे होने वाली मंगला आरती के बाद से ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है, जो लगातार समय के साथ बढ़ती जा रही है. हर कोई साल के पहले दिन बाबा की एक झलक पाकर अपने नए साल को सुख, समृद्धि के साथ बेहतर बनाने की प्रार्थना करने के लिए पहुंचा है.

जानकारी देते संवाददाता.
वहीं रात को 2019 को विदा कर 2020 का स्वागत करने के लिए वाराणसी में लोगों ने होटलों, क्लबों में जमकर ठुमके लगाए और देर रात तक पार्टी में मशगूल रहे. बुधवार की सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही लोग अपने घरों से निकल गए. वह भी जब वाराणसी में लगभग 7 डिग्री सेल्सियस तापमान है. ठंड और कोहरे को दरकिनार कर लोक आस्था के साथ बाबा विश्वनाथ मंदिर के अलावा शहर के अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए निकले.

पढ़ें- केंद्रीय राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

श्रद्धालुओं की भीड़ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर लगभग 1 किलोमीटर लंबी लाइन के रूप में देखने को मिल रही है. कोई उड़ीसा से आया है तो, कोई पश्चिम बंगाल से, कोई मुंबई से, तो कोई चेन्नई से. लोग काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं. लोगों में इस बात की खुशी है कि वह साल के पहले दिन देवा-दी-देव महादेव के दरबार में पहुंचे हैं. सभी ने परिवार के साथ देश की खुशहाली के लिए बाबा से प्रार्थना कर नए साल को बेहतर बनाने की इच्छा जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details