वाराणसीः विकास प्राधिकरण ने शहर में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इसके तहत सारनाथ और रामनगर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके तहत 80 बीघा अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई हुई.
भू माफिया पर विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर, 80 बीघा अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई - वाराणसी में भू माफिया पर कार्रवाई
वाराणसी में विकास प्राधिकरण ने शहर में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इसके तहत सारनाथ और रामनगर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके तहत 80 बीघा अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई हुई.
विकास प्राधिकरण की कार्रवाई
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ईशा दुहन के निर्देश पर संयुक्त प्रवर्तक दल ने शहर में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान सारनाथ और रामनगर वार्ड में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान वीडीए उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे. सारनाथ वार्ड के अंतर्गत अनमोल नगर कॉलोनी में लगभग 30 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम और सारनाथ पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी.
विकास प्राधिकरण ने जारी की नोटिस
निर्मित भवनों को निर्माण वैधता हेतु नोटिस जारी की गयी. साथ ही प्लाटिंग को ध्वस्त करते हुए अवैध निर्माणकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हेतु संबंधित थाने को तहरीर दी गई. कार्रवाई में जोनल अधिकारी परमानन्द यादव, वीरेंद्र प्रताप मिश्रा, सहायक अभियंता चन्द्रभान दीक्षित, अवर अभियंता पीएन दुबे, रामचन्द्र, प्रमोद कुमार तिवारी, हीरालाल गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह यादव और आनंद कुमार अस्थाना मौजूद रहे.
रामनगर वार्ड में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
रामनगर वार्ड के अंतर्गत मधुकर पांडेय और अरविंद पाल ने ग्राम परोरवा में लगभग 50 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम और अलीनगर पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. निर्मित भवनों को निर्माण वैधता हेतु नोटिस जारी की गई. साथ ही प्लाटिंग को ध्वस्त करते हुये अवैध निर्माणकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हेतु संबन्धित थाने को तहरीर दी गयी.