उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में शुरू होगा उत्सवों का दौर, 5 लाख से ज्यादा की भीड़ जुटेगी इस बड़े पर्व पर - वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन

शिव की नगरी काशी में कई भव्य कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो गयी थी की तैयारी शुरू हो गई है. काशी में देव-दीपावली (Dev Diwali in Kashi) को लेकर विशेष इंतजाम कये जा रहे हैं

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 11:03 AM IST

वाराणसी: दीपावली से पहले श्री राम की नगरी अयोध्या में हुए दीप उत्सव की भव्यता के बाद अब शिव की नगरी काशी में भव्य आयोजन (Dev Diwali in Kashi) की तैयारी शुरू हो गई है. दीपावली के खत्म होने के बाद अब देव दीपावली के बृहद आयोजन को लेकर बनारस में तैयारी को शुरू किया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि अयोध्या में हुए दीप उत्सव में जहां लाखों की संख्या में दिए जलाए गए तो वहीं वाराणसी में भी यह संख्या लाखों में ही रहेगी और इस साल 5 लाख से ज्यादा लोगों के आने का भी अनुमान है. जिसे लेकर अलग-अलग तरह की तैयारी करते हुए सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

इसे देखते हुए काशी को अभेद्य किला बनाने की कवायद अभी से शुरू कर दी गई है. काशी के 84 घाटों को 9 जोन, 11 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में बांटकर सुरक्षा-व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि काशी में देव-दीपावली के दौरान सात घाटों पर सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना है. इनमें अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, अहिल्याबाई घाट, राजघाट, चेतसिंह घाट, नमो घाट और पंचगंगा घाट शामिल हैं. घाटों की सुरक्षा के लिए पहले से ही पूरा प्लान वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने तैयार कर रखा है, साथ ही घाटों से लगने वाली संकरी गलियों में भी बड़े स्तर पर फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया जाएगा.

इसके अलावा अत्यधिक भीड़ वाले घाटों पर क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) की 20 टीमें तैनात रहेंगी. साथ ही 11 विशेष टीमें लाउडहेलर के साथ घाटों पर पेट्रोलिंग के लगाई जाएंगी. इतना ही नहीं काशी के 17 प्रमुख घाटों पर एंटी रोमिया स्क्वॉड की टीमें भी होंगी साथ ही साथ हर घाट पर महिला पुलिसकर्मियों की टीम भी मौजूद रहेगी। इसके अलावा 16 गोताखोरों का दस्ता नदी में डूबने से बचाव के लिए उपलब्ध रहेगा.

जिलाधिकारी वाराणसी का कहना है कि देव दीपावली पर पर्यटकों को घाटों के दिव्य-भव्य नजारे को दिखाने के लिए गंगा में लगभग 1200 नौकाएं संचालित होंगी. इसे लेकर नाविकों के साथ पहले ही बैठक पूरी कर ली गई है और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश भी दे दिये गये हैं. इसके अलावा भीड़ प्रबंधन के लिए शहर के पांच स्थानों पर मजबूत बैरिकेडिंग की जाएगी. इनमें मैदागिन, अस्सी, गोदौलिया, भदऊ चुंगी और रामापुरा में बैरिकेडिंग की जाएगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 11 पिंक बूथ होंगे.

वहीं 7 स्थानों राजघाट, नमोघाट, रामनगर के हनुमान मंदिर, बंगाली टोला इंटर कॉलेज, डुमराव बाग, गोदौलिया चौराहा और रामापुरा चौराहा पर इंटीग्रेटेड इमरजेंसी हेल्पडेस्क भी स्थापित किये जाएंगे इनमें चिकित्सा, पुलिस, ट्रैफिक, फायर ब्रिगेड, संचार कर्मी और खोया पाया के लिए सहायताकर्मी भी होंगे. इसके अलावा देव दीपावली पर काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए भी अलग से सुरक्षा रणनीति बनाई गई है. देव दीपावली पर काशी की अभेद्य सुरक्षा के लिए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड की टीमों की भी तैनाती होगी.

सादे वेश में इंटेलिजेंस के जवान भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा दशाश्वमेध घाट और राजघाट पर एनडीआरएफ और नगर निगम की ज्वाइंट टीमें जल एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेंगी. साथ ही साथ जल पुलिस की पांच टीमें भी लगातार गंगा नदी में पेट्रोलिंग करती रहेंगी. इनमें ड्रैगन लाइट, लाउड हेलर, बचाव उपकरण और वायरलेस सेट की उपलब्धता रहेगी.

ये भी पढ़ें- यूपी में अपने घर का सपना होगा पूरा, हजारों आशियानों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कहां मिल सकते हैं फ्लैट्स

Last Updated : Nov 13, 2023, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details