उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी की देव दीपावली होगी इस बार खास, जानिए वजह - महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट

अध्यात्म की नगरी काशी की देव दीपावली इस बार बेहद ही खास है. वहां एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी इस दीपावली को देखने के लिए आ रहे हैं. काशी के राजा स्वर्गीय जगदीश चौधरी को इस बार की देव दीपावली समर्पित हो रही है.

देव दीपावली.
देव दीपावली.

By

Published : Nov 29, 2020, 10:34 PM IST

वाराणसी:धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी की देव दीपावली बेहद ही खास होती है. यही वजह है कि देश ही नहीं, विदेश से भी लोग देव दीपावली देखने आते हैं. इस बार देव दीपावली कई मायनों में खास होने जा रही है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दीपावली को देखने के लिए आ रहे हैं तो इस बार की देव दीपावली काशी के राजा स्व. जगदीश चौधरी को समर्पित की जा रही है. इसकी तैयारी भी पूरी की जा चुकी है.

जानकारी देते न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजयनाथ मिश्र.

20 फीट का लगा कट आउट
इस बार की देव दीपावली स्व. डोम राजा जगदीश चौधरी को समर्पित रहेगी. इसीलिए जिले में 20 फुट का कट आउट बनाया गया है. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए यहां पर 5100 दीप दान कर राजा को श्रद्धांजलि दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वर्क विश्वविद्यालय 1 दिसंबर को भी दीप जलाकर श्रद्धांजलि देगा.

क्या है अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वॉक विश्वविद्यालय
अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वॉक विश्वविद्यालय के सदस्य प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजयनाथ मिश्र ने बताया अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वॉक विश्वविद्यालय एक अनूठी सोच है. इसमें काशी के जो 84 घाट हैं, वही विश्वविद्यालय है. घाट पर रहने वाले पंडित, मौलवी, केवट, सन्यासी, भिक्षुक सब प्रोफेसर हैं और हम यहां के स्टूडेंट हैं. ऐसे में हम लोगों ने सोचा कि इस बार देव दीपावली काशी के घाटों के राजा स्व. जगदीश चौधरी डोम राजा को समर्पित किया जाए. इनके पास बाबा विश्वनाथ की दी हुई शक्ति है.इस बार की देव दीपावली हम इन्हीं को समर्पित करते हैं.

इसे भी पढे़ं-देव दीपावलीः बिना मास्क के गंगा महाआरती में नहीं मिलेगा प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details