वाराणसी: देव दीपावली को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसके साथ ही उन कयासों पर भी रोक लग गई है, जिसे लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ था. मंगलावर रात यह स्पष्ट हो गया है कि द्रोपदी मुर्मू का वाराणसी में कोई कार्यक्रम नहीं हैं. वहीं, किसी अन्य वीआईपी का भी देव दीपावली कार्यक्रम नहीं है. वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आने की संभावना है. लेकिन, उनका भी प्रोटोकॉल अभी तक प्रशासन को नहीं मिला है.
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मंगलवार रात देव दीपावली की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री 5 नवंबर को वाराणसी आ सकते हैं और यहां पर देव दीपावली के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक करने के बाद 6 नवंबर को चंदौली में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह भी संभव है कि देव दीपावली की पूर्व संध्या पर सीएम तैयारियों का जायजा ले और अगले दिन यहां देव दीपावली देखें. ऐसे में 5 नवंबर तक तैयारी शत-प्रतिशत पूरी होनी चाहिए. देव दीपावली के मौके पर न्यायाधीश समेत अन्य अतिथि मौजूद होंगे. इन सभी लोगों को बोट से नमोघाट से राजघाट लाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.