वाराणसीः काशी नगरी में देव दीपावली का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इस बार दीपावली के अवसर पर महाआरती का आयोजन नहीं हो रहा है. जहां एक और प्रशासन ड्रोन कैमरे से घाटों पर नजर रख रहा है तो वहीं दूसरी ओर फूल माला से घाटों की सजावट पूरी हो चुकी है.
बनारस मना रहा देव दीपावली, सज गए घाट, सुरक्षा चाक चौबंद
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देव दीपावली को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं इस अवसर पर किसी तरह की कोई घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.
देव दीपावली की तैयारी
काशी नगरी की देव दीपावली को देखने कई शहरों और विदेशों से लोग घाटों पर आते हैं. लोगों का मानना है कि देव दीपावली के अवसर पर देव खुद घाटों पर आकर दिवाली का पर्व मनाते हैं. यही वजह है कि आमजन भी देवों के साथ दीपावली मनाने घाटों पर आते हैं. वहीं इस अवसर पर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम कर रखे हैं.
देव दीपावली को देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. बात करें दर्शनार्थियों की तो दर्शन के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं और इस विहंगम दृश्य का आनंद लेते हैं.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में मनाया गया गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव