वाराणसी:धर्म की नगरी काशी के अपने ही रंग है और यहां त्योहारों पर जिस तरह भक्ति का सैलाब उमड़ता है वह देखने वाला होता है. कुछ ऐसा ही नजारा हुआ बनारस की देव दीपावली में. जब दीपों से सजे दशाश्वमेध घाट पर मानों भक्ति का जनसैलाब उमड़ आया. दशाश्वमेध घाट को दीपों से सजा कर मां गंगा की आरती की गई, जिसे देखने देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी नजर आई.
दशाश्वमेध घाट पर दिखी दीपों की अलौकिक छटा. पारंपरिक ढंग से की गई मां गंगा की आरती
बनारस का विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट श्रद्धालुओं से पटा हुआ दिखाई दिया. साथ ही दिखाई दी संस्कृति सभ्यता और भारतीय त्योहारों की एक झलक, जहां सिर्फ अध्यात्म ही नहीं बल्कि देश भक्ति के रस सराबोर थे. पारंपरिक ढंग से मां गंगा की आरती करते हुए श्रद्धालु नजर आए.
दिखा देशभक्ति का नजारा
वहीं हर साल की तरह इस साल भी दशाश्वमेध घाट पर अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति बनाई गई. इंडिया गेट का प्रारूप तैयार कर उसमें अमर जवान ज्योति जलाकर देश के वीर सपूतों को सम्मानित किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही देशभक्ति का एक नजारा बनारस के इस पारंपरिक पर्व में देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें- देव दीपावलीः काशी के घाटों पर उतरा देवलोक, लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु
जहां एक तरफ लगातार बनारस की देव दीपावली इस बात को लेकर सुर्खियां बटोर रही थी कि प्रशासन के साथ चल रही अनबन के कारण शायद महाआरती उतने भव्य न हो सके. वहीं दूसरी तरफ जब देव दीपावली पर आरती का आयोजन किया गया तो, कुछ चीजों की कमी जरूर खली पर देव दीपावली का वही प्रारूप सामने आया, जिसकी इच्छा लेकर हर साल भक्त बनारस आते हैं.