उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान, I.N.D.I.A गठबंधन में 'एक अनार और सौ बीमार - INDIA गठबंधन

डिप्टी सीएम केशव प्रसास मौर्य ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि INDIA गठबंधन वैसे है, जैसे एक अनार और सौ बीमार. 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटें भाजपा गठबंधन ही जीतेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 5:27 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से हुए रुबरु

वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बलिदानी वीरों को नमन करता हूं. आतंकवाद मुक्त जम्मू कश्मीर की दिशा में सरकार निर्णायक कदम उठा चुकी है. कोई भी आतंकवादी जहां भी छिपा होगा, हमारे सुरक्षाकर्मी खोज निकालेंगे. उनको वहां भेजेंगे जहां उनको जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर तंज कसा.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने INDIA गठबंधन को लेकर कहा कि 'मैं यह मानता हूं कि यह गठबंधन वैसे है जिसमे "एक अनार और सौ बीमार'. प्रधानमंत्री पद के इतने दावेदार हैं कि हर बैठक में कोई न कोई नाराज हो जाता है. जैसे तराजू में मेंढक रखकर तौलना चाहो तो तौल नहीं सकते. वैसे यह विपक्षी गठबंधन भी एकजुट नहीं रह सकता है. ये आपस में लड़ रहे हैं'.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा अखिलेश यादव को लेकर दिए गए बयान के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि 'हमें एक ही बात लग रही है कि 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 में 80 सीटें भाजपा गठबंधन जीतेगा. सपा, बसपा या अन्य कोई दल मिलाकर भी उत्तर प्रदेश में खाता नही खोल पाएंगे. तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी'. आजम खान के घर पर आयकर विभाग के छापे को लेकर कहा कि 'जांच एजेंसियां स्वतंत्र होती है. अगर कहीं उन्हें कोई सुराग मिलता है तो वह अपनी जांच करती हैं, छापे डालती है, इससे सरकार का कोई लेना देना नहीं होता है'.

इसे भी पढ़े-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, घोसी में अतिआत्मविश्वास से हारी बीजेपी, 2024 में जनता निकालेगी सपा की हवा

सनातन धर्म को लेकर हुई बयानबाजी में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'सनातन पर आघात करने वाले शब्दों का बाण चला सकते है. लेकिन, सनातन को छू भी नहीं सकते. जैसे सूर्य भगवान को नहीं छू सकते वैसे ही सनातन को नहीं छू सकते. इस तरह के बयान देकर समाज में वैमनस्यता पैदा करने वाले राजनीतिक दल को जनता स्वीकार्य नहीं करेगी'.

यह भी पढ़े-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बदनाम करने की हुई साजिश, एफआईआर दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details