उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज पहुंचेंगे वाराणसी, समीक्षा बैठक के बाद करेंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को अपने एक दिवसीय दौर पर वाराणसी पहुंचेंगे. यहां वह विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद डिप्टी सीएम बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे.

केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो).

By

Published : Aug 12, 2019, 7:43 AM IST

वाराणसी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. वह बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे. वाराणसी पहुंचने के बाद उपमुख्यमंत्री समीक्षा बैठक के बाद विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय भी जाएंगे.


प्रशासन से मिले प्रोटोकॉल के मुताबिक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर लगभग 3:45 पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वह यहां से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और योजनाओं की जानकारी हासिल करेंगे.

पढ़ें- बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष बोले, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हुई नए युग शुरुआत

उपमुख्यमंत्री विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के बाद रविंद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय भी जाएंगे. कुछ देर रूकने के बाद यहां से सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट और फिर शाम लगभग 6:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details