वाराणसी:जिले के लंका क्षेत्र स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर में सुबह से ही कई राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने माथा टेका. देर रात उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी यहां पहुंचकर मंदिर में रविदास के दर पर माथा टेका. उन्होंने लगभग 45 मिनट तक मंदिर प्रांगण में गुजारा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संत रविदास मंदिर में टेका माथा - केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे संत रविदास मंदिर
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संत रविदास मंदिर पहुंचकर माथा टेका. इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे संत रविदास मंदिर
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण तो वहीं देर रात केशव प्रसाद मौर्य ने संत शिरोमणि के पवित्र मूर्ति पर माल्यार्पण किया. संत निरंजन दास से केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात किया और उनका हालचाल लिया. उसके साथ ही मंदिर प्रांगण के विकास के बारे में चर्चा की गई. वहीं ट्रस्ट के लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया.