वाराणसी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सहित भाजपा विरोधी या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरोधी जो विपक्ष है वह चुनाव में, जनता की अदालत में बार-बार शिकस्त का सामना करता है. वह इस प्रकार की हरकतें करने का काम जरूर करता है, जिससे सरकार को बदनाम किया जा सके. शायद उनको यह मालूम नहीं कि इस प्रकार की ओछी हरकतों से उनको फायदा तो कुछ नहीं होगा. लेकिन, नुकसान बहुत ज्यादा हो जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अबकी बार 400 पार.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक हताश, निराश, उदास सेनापति की तरह ऐसे मामले को तूल दे रहे हैं. जो मामला देश की संसद की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. जिसकी जांच चल रही है. राहुल गांधी जो मुद्दा लेकर वह चार राज्यों के चुनाव में गए थे. उन मुद्दों को छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्यप्रदेश की जनता ने नकार दिया और भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को आशीर्वाद दिया है. राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, सोनिया गांधी व कांग्रेसियों की गारंटी पर देश को भरोसा नहीं है. देश का भरोसा व विश्वास नरेंद्र मोदी के साथ है. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.