उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- राहुल गांधी की गारंटी पर देश का भरोसा नहीं - Sonia Gandhi

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को लेकर कहा कि मैं अपनी ओर से और प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 4:29 PM IST

वाराणसी में मीडिया से बात करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

वाराणसी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सहित भाजपा विरोधी या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरोधी जो विपक्ष है वह चुनाव में, जनता की अदालत में बार-बार शिकस्त का सामना करता है. वह इस प्रकार की हरकतें करने का काम जरूर करता है, जिससे सरकार को बदनाम किया जा सके. शायद उनको यह मालूम नहीं कि इस प्रकार की ओछी हरकतों से उनको फायदा तो कुछ नहीं होगा. लेकिन, नुकसान बहुत ज्यादा हो जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अबकी बार 400 पार.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक हताश, निराश, उदास सेनापति की तरह ऐसे मामले को तूल दे रहे हैं. जो मामला देश की संसद की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. जिसकी जांच चल रही है. राहुल गांधी जो मुद्दा लेकर वह चार राज्यों के चुनाव में गए थे. उन मुद्दों को छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्यप्रदेश की जनता ने नकार दिया और भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को आशीर्वाद दिया है. राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, सोनिया गांधी व कांग्रेसियों की गारंटी पर देश को भरोसा नहीं है. देश का भरोसा व विश्वास नरेंद्र मोदी के साथ है. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को लेकर कहा कि मैं अपनी ओर से और प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता हूं. आज का जो कार्यक्रम है, चाहे वह विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ा हो, काशी तमिल संगमम का कार्यक्रम हो, यह सब ऐतिहासिक कार्यक्रम है. एक भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में उठाया गया शानदार कदम है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को रात में कभी कभी सपना आया करता है. वह असंभव बात को संभव करने की बात करते हैं. मैं यह जानता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले में यह अलग-अलग होकर लड़ें या एक साथ होकर लड़ें तो भी कोई टक्कर में नहीं है. उत्तर प्रदेश की 80 में 80 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी गठबंधन जीतेगा और बड़े अंतर से जीतेगा.

ये भी पढ़ेंः स्वस्थ रहिए और देश विरोधी ताकतों पर करिए कुठाराघात, अटल स्वास्थ्य मेले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details