वाराणसीःउप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को सर्किट हाउस पहुंचे. डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लगातार हार से वह बौखलाए और घबराए हुए हैं. भविष्य की राजनीति तलाश रहे हैं, लेकिन उन्हें 25 साल तक कामयाबी नहीं मिलेगी.
कानपुर में हुए हिंसात्मक घटना के बाद शहर काजी हाजी अब्दुल के बयान पर कहा कि किसी के भी बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की प्रतिक्रिया की जरूरी नहीं होती है. लेकिन जो उत्तर प्रदेश में कानून को अपने हाथ में लेगा या प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कानून कठोरता से निबटेगा.