उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लगातार हार से अखिलेश यादव बौखलाए और घबराए हुए हैंः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा.

etv bharat
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jun 8, 2022, 10:53 PM IST

वाराणसीःउप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को सर्किट हाउस पहुंचे. डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लगातार हार से वह बौखलाए और घबराए हुए हैं. भविष्य की राजनीति तलाश रहे हैं, लेकिन उन्हें 25 साल तक कामयाबी नहीं मिलेगी.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

कानपुर में हुए हिंसात्मक घटना के बाद शहर काजी हाजी अब्दुल के बयान पर कहा कि किसी के भी बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की प्रतिक्रिया की जरूरी नहीं होती है. लेकिन जो उत्तर प्रदेश में कानून को अपने हाथ में लेगा या प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कानून कठोरता से निबटेगा.

पढ़ेंः माफियाओं पर चलेगा बुलडोजर और गरीबों को मिलेगा घर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

वहीं, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर अखिलेश यादव के दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव केवल वोट की राजनीति करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को जो निर्णय लेना था वह ले चुका है. भाजपा एक राष्ट्रवादी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हुए लागातर उत्तर प्रदेश में चुनाव जीत रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details