वाराणसी :यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को वाराणसी पहुंचे. वाराणसी दौरे पर डिप्टी सीएम विकास खंड आराजीलाइन में प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित गोदभराई कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने 6 माह से अधिक आयु के 3 नवजात बच्चों को अन्नप्राशन कराया व 6 महिलाओं की गोद भरी.
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने यूपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर तिरंगा वितरण पर विशेष जोर दिया. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देशवासी आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान ने जोर पकड़ लिया है. यह अभियान देशभक्ति की भावना को फैलाने के उद्देश्य से मनाए जाने के अलावा, आजादी का अमृत महोत्सव और भारत के जांबाज सिपाहियों को समर्पित है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारा देश आजादी का 75वां साल पूरा कर रहा है. इस जश्न को मनाने के लिए भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. इस दौरान पूरे देश में कई सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए डिप्टी सीएम ने युवक मंगल दल के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह वर्मा से घर घर तिरंगा वितरण करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल तथा खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल के साथ बैठक की. उन्होंने विकास खंड परिसर में समूह की महिलाओं तथा बाल विकास परियोजना द्वारा लगाए गए स्टालों का दीप जलाकर शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने बाल विकास परियोजना की तरफ से लगाए गए स्टॉल पर प्री एजुकेशन किट, ग्रोथ डिवाइजर(वजन संबंधी उपकरण) पुष्टाहार से निर्मित व्यंजन अवलोकन किया. साथ ही समूह की महिलाओं द्वारा स्वयं तैयार किए गए तिरंगे, बैग, पर्स, साड़ी इत्यादि विभिन्न प्रकार के लगाए गए स्टालों का जायजा लिया.