उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैम पित्रोदा के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें राहुल - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

वाराणसी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिख दंगों को लेकर सैम पित्रोदा के दिए बयान पर टिप्पणी की. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और राहुल गांधी और सैम पित्रोदा दोनों को राजनीति छोड़ देनी चाहिए.

जनसभा में जनता का अभिवादन स्वीकार करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : May 14, 2019, 9:19 AM IST

वाराणसी: काशी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. केशव प्रसाद मौर्य ने सिख दंगों को लेकर सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी का कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा कि इस तरह का शर्मसार करने वाला बयान देने के बाद राहुल गांधी और सैम पित्रोदा दोनों को राजनीति छोड़ देनी चाहिए.

पीएम के संसदीय क्षेत्र में पहुंचे डिप्टी सीएम:

  • वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
  • चौकाघाट स्थित ढेलवरिया क्षेत्र में आयोजित जनसभा में केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
  • मंच से बोलते हुए उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस को जहां आड़े हाथों लिया.
  • वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा.
  • उन्होंने सिख दंगों को लेकर सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी का कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा तक मांग लिया.

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह का शर्मसार करने वाला बयान देने के बाद तो राहुल गांधी और सैम पित्रोदा दोनों को राजनीति छोड़ देनी चाहिए. राहुल गांधी के सलाहकार के रूप में सैम पित्रोदा ने कहा कि था कि ' हुआ सो हुआ' और इस बात का उनको जवाब देना चाहिए. सैम पित्रोदा के इस बयान से देश बहुत गुस्से में है. सैम पित्रोदा ने सिख भाइयों के नरसंहार और पीड़ित परिवारों के घाव में नमक लगाने का काम किया है. इसके लिए राहुल गांधी और सैम पित्रोदा दोनों जिम्मेदार हैं और दोनों को राजनीति से बाहर हो जाना चाहिए.

मीडिया से बातचीत करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

23 मई को सपा-बसपा और कांग्रेस गई

  • केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान की गोली का जवाब इस समय देश गोले से दे रहा है.
  • आतंकवादी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से दिया जा रहा है.
  • कांग्रेसियों की गाली का जवाब और मोदी विरोधियों की गाली का जवाब देश की जनता कमल का फूल खिला कर देगी.
  • 23 मई को जब वोटों की गिनती होगी तो एक ही समाचार देश से मिलेगा कि- 23 मई सपा-बसपा और कांग्रेस गई.
  • मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती पर भी निशाना साधा.
  • केशव ने कहा कि 2014 में उनको जीरो मिला था. इस बार भतीजे के साथ डबल जीरो मिलेगा.

मायावती पर भी हमलावर हुए केशव मौर्य:

  • केशव ने मायावती की तरफ से पीएम मोदी को नकली ओबीसी कहे जाने पर टिप्पणी की.
  • उन्होंने कहा कि मायावती का ज्ञान अधूरा है. अगर मंडल आयोग की 1980 की रिपोर्ट पढ़ लेंगी तो वह इस तरह के बयान नहीं देंगी.
  • पीएम मोदी ने यह साफ किया है कि मेरी सिर्फ एक जाती है, वह गरीब की जाती है और मैं गरीब जाति का हूं.
  • जो इस जाति से मुझे निकालना चाहे वह निकाले और मतदाताओं के ऊपर कोई इसका असर नहीं पड़ने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details