उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

budget 2023: डिप्टी सीएम केशव मौर्य, यह आजाद भारत के इतिहास का अब तक का सबसे अच्छा बजट - वाराणसी

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बजट को आजाद भारत के इतिहास का अब तक का सबसे अच्छा बजट बताया है. चलिए जानते हैं बजट को लेकर उन्होंने और क्या कुछ कहा.

Etv bharat
budget 2023: डिप्टी सीएम केशव मौर्य, यह आजाद भारत के इतिहास का अब तक का सबसे अच्छा बजट

By

Published : Feb 1, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 10:32 PM IST

वाराणसी: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वाराणसी में स्पोर्ट्स कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा है कि यह स्वतंत्र भारत के इतिहास का अब तक का सबसे शानदार बजट है. सभी पक्षों को साधते हुए इस बजट को पेश करके सभी को खुश करने की कोशिश की गई है. इससे अच्छा बजट हो ही नहीं सकता है.

यह बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य.

उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सीबीएसई एथलीट मीट का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए शुभकामनाएं भी दी. मोदी सरकार टू के आखिरी पूर्ण बजट को स्वतंत्र भारत का अब तक का सबसे बढ़िया बजट बताया और कहा कि अनाज से लेकर रोजगार तक की बात इस बजट में दिखाई दे रही है. यह बजट भारत को काफी आगे ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर सेक्टर के लिए इस बजट में कुछ न कुछ मिला है. चाहे वह इंस्पेक्टर हो, चाहे डिजिटल इंडिया की बात हो, एजुकेशन हो, स्वास्थ्य हो, हर सेक्टर को कुछ ना कुछ देकर सरकार ने एक शानदार बजट पेश किया है. केशव मौर्य का कहना था कि मुफ्त राशन योजना को भी आगे बढ़ाया गया है जो एक बड़े तबके के लिए राहत की बात है.

वहीं, अखिलेश यादव के शुद्र वाले मामले पर कहा कि मंदिरों में उनका स्वागत है. पहले वह मंदिर तो आएं हम तो चाहते हैं कि वह बाबा विश्वनाथ के मंदिर में आएं, प्रयागराज जाएं और हर मंदिर में जाकर दर्शन पूजन करें. आपको यह भी बताते चले कि केशव प्रसाद मौर्य पूर्व सांसद आनंद आनंद रत्न मौर्य के घर शोक संवेदना देने के साथ ही सर्किट हाउस सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों संघ चर्चा करेंगे. इसके बाद अपने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.

वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, लालपुर में आयोजित राष्ट्रीय सीबीएसई एथलेटिक मीट का उद्घाटन किया. लालपुर स्टेडियम में अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं. यह कहने में हमें गर्व है कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस अवसर की कमी थी. अब प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का प्लेटफॉर्म मिल रहा है. ऐसे आयोजन इसमें मददगार साबित हो रहे हैं.

राज्यमंत्री गुलाब देवी ने भी बजट को सराहा
संभल में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा है कि यह कल्याणकारी बजट है और यह सभी के लिए सराहनीय है. उन्होंने इस बजट को आम लोगों का बजट बताया है. कहा कि यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर लाया गया है. इससे सभी वर्गों का भला होगा. वह बुधवार को संभल सदर स्थित निजी बैंकट हॉल में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक शुरू होने से पहले शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बजट पर प्रतिक्रिया दे रहीं थीं.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बोले, यह किसानों, युवाओं व महिलाओं का बजट
मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने केंद्रीय बजट 2023-24 की जमकर सराहना की. कहा कि यह बजट विकासपरक है. बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में नौजवानों, किसानों और महिलाओं का ध्यान रखा गया है. आयकर में छूट सराहनीय कदम है. यह वार्षिक बजट निश्चित रूप से देश के सर्वांगीण विकास की ओर ले जाने में सहायक होगा.


ये भी पढ़ेंः Gorakhpur में प्रवीण तोगड़िया बोले, महंत अवेद्यनाथ व अशोक सिंघल को मिले भारत रत्न

Last Updated : Feb 1, 2023, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details