वाराणसी: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वाराणसी में स्पोर्ट्स कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा है कि यह स्वतंत्र भारत के इतिहास का अब तक का सबसे शानदार बजट है. सभी पक्षों को साधते हुए इस बजट को पेश करके सभी को खुश करने की कोशिश की गई है. इससे अच्छा बजट हो ही नहीं सकता है.
उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सीबीएसई एथलीट मीट का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए शुभकामनाएं भी दी. मोदी सरकार टू के आखिरी पूर्ण बजट को स्वतंत्र भारत का अब तक का सबसे बढ़िया बजट बताया और कहा कि अनाज से लेकर रोजगार तक की बात इस बजट में दिखाई दे रही है. यह बजट भारत को काफी आगे ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर सेक्टर के लिए इस बजट में कुछ न कुछ मिला है. चाहे वह इंस्पेक्टर हो, चाहे डिजिटल इंडिया की बात हो, एजुकेशन हो, स्वास्थ्य हो, हर सेक्टर को कुछ ना कुछ देकर सरकार ने एक शानदार बजट पेश किया है. केशव मौर्य का कहना था कि मुफ्त राशन योजना को भी आगे बढ़ाया गया है जो एक बड़े तबके के लिए राहत की बात है.
वहीं, अखिलेश यादव के शुद्र वाले मामले पर कहा कि मंदिरों में उनका स्वागत है. पहले वह मंदिर तो आएं हम तो चाहते हैं कि वह बाबा विश्वनाथ के मंदिर में आएं, प्रयागराज जाएं और हर मंदिर में जाकर दर्शन पूजन करें. आपको यह भी बताते चले कि केशव प्रसाद मौर्य पूर्व सांसद आनंद आनंद रत्न मौर्य के घर शोक संवेदना देने के साथ ही सर्किट हाउस सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों संघ चर्चा करेंगे. इसके बाद अपने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.