उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में पुलिस की दबिश में युवती की मौत पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दोषियों पर कार्रवाई होगी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने चंदौली में पुलिस की दबिश के दौरान युवती की मौत के मामले को लेकर कहा कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

चंदौली में पुलिस की दबिश में युवती की मौत पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दोषियों पर कार्रवाई होगी
चंदौली में पुलिस की दबिश में युवती की मौत पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दोषियों पर कार्रवाई होगी

By

Published : May 2, 2022, 4:35 PM IST

Updated : May 2, 2022, 9:05 PM IST

वाराणसी: शहर में भारतीय जनता पार्टी महानगर की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने चंदौली की घटना को लेकर कहा कि पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. संबंधित थाने के इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होने दीजिए, जो भी रिपोर्ट आएगी, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अखिलेश यादव द्वारा यूपी पुलिस पर तंज कसने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं. कोई पुलिस वाला अगर गलती करता है तो उस पर कार्रवाई होगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि अपराधियों के पकड़ने के लिए पुलिस गई थी, इस तरह की घटना वाकई दुखी करने वाली है. परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह संज्ञान में हैं मुकदमा लिख कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वाराणसी में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

इस मौके पर डिप्टी सीएम ने परेड कोठी स्थित निजी होटल में बीजेपी महानगर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी भाग लिया. बीजेपी महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए. डिप्टी सीएम ने कार्य़कर्ताओं में जोश भरा.

बीएचयू एवं छात्रों के मामले में बोलना उचित नहीं
बीएचयू में इफ्तार पार्टी को लेकर हुए बवाल के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह छात्रों और विश्वविद्यालय का विषय है. यह विश्वविद्यालय भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा यह स्थापित किया गया है. परिसर में इस तरह का कोई कार्य नहीं हुआ था, ऐसा कार्य करके विवाद को जन्म नहीं देना चाहिए. यह विश्वविद्यालय एवं छात्रों के बीच का मामला है सरकार इसमें दखल नहीं देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 2, 2022, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details