वाराणसी:जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान गंदगी देख डिप्टी सीएम और स्वस्थ्य मंत्री बृजेश पाठक भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए. दरअसल, अस्पताल में गंदगी और पान खाकर थूके जाने पर स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आग बबूला हो गए और उन्होंने तुरंत गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.
वाराणसी जिला अस्पताल में गंदगी देख भड़के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कार्रवाई के दिए निर्देश - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
06:42 April 30
जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान गंदगी देख भड़के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश
उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पतालों के निरीक्षण का दौर शुरू किया हैं. बीते दिनों जहां उन्होंने कमांड सेंटर व सीएचसी का निरीक्षण कर वहां की खामियों पर डॉक्टरों को फटकारा था तो वहीं आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां बिखरी गंदगी व लापरवाही देख अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने सीएमओ को फोन कर अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर जमकर डाटा और कहा कि अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए.
लापरवाही पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक
प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक अपने स्थलीय निरीक्षण व तीखें तेवर के लिए जाने जाते है. इस बार वो वाराणसी दौरे पर पूरे फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. बैठक के दौरान उन्होंने जहां स्वास्थ्य अधिकारियों व अन्य विभागों को काम में लापरवाही न करने की चेतावनी दी तो वहीं निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर चिकित्सा अधिकारियों को जमकर लताड़ भी लगाई. पंडित दीनदयाल अस्पताल में बारीकी से निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई सबसे ज्यादा जरूरी है. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग कमरों का निरीक्षण किया, साथ ही एडमिशन रोस्टर भी देखा. अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा न होने पर उन्होंने सीएमओ को फोन कर जमकर फटकार लगाई और कहा कि तुरंत अल्ट्रासाउंड सेंटर को शुरू किया जाए. जिससे मरीजों को सुविधा मिले.
मरीजों से पूछा हाल
स्वास्थ्य मंत्री के दौरे में बड़ी बात यह रही कि स्वास्थ्य मंत्री ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ-साथ वहां मौजूद मरीजों से भी बातचीत की. डॉक्टरों के द्वारा उनके प्रति किए जा रहे व्यवहार के बारे में उनसे जानकारी ली. साथ ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का वादा भी किया.
इसे भी पढे़ं-डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं को देख प्रशासन को लगाई फटकार