वाराणसी: दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए सनातन धर्म को लेकर हो रही बयानबाजी पर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि सनातन को टारगेट करना दुखद है. हिंदुस्तान के लोग ऐसे अधर्मियों को कभी भी माफ नहीं करेंगे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पंचगंगा घाट स्थित विठ्ठल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इसके बाद लहुराबीर स्थित आईएमए बिल्डिंग में रेड क्रॉस सोसाइटी की मंडलीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. फिर डाफी बाई पास स्थित एक हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर पार्षदों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी डिप्टी सीएम ने संबोधित किया. महमूरगंज स्थित एक हॉस्पिटल का उद्घाटन भी डिप्टी सीएम ने किया. इसके बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 'साठ के हेमंत' पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं देर शाम बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.