उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, 'सनातन धर्म को टारगेट करने वाले अधर्मियों को लोग कभी माफ नहीं करेंगे' - UP News

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 4:45 PM IST

वाराणसी: दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए सनातन धर्म को लेकर हो रही बयानबाजी पर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि सनातन को टारगेट करना दुखद है. हिंदुस्तान के लोग ऐसे अधर्मियों को कभी भी माफ नहीं करेंगे.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पंचगंगा घाट स्थित विठ्ठल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इसके बाद लहुराबीर स्थित आईएमए बिल्डिंग में रेड क्रॉस सोसाइटी की मंडलीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. फिर डाफी बाई पास स्थित एक हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर पार्षदों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी डिप्टी सीएम ने संबोधित किया. महमूरगंज स्थित एक हॉस्पिटल का उद्घाटन भी डिप्टी सीएम ने किया. इसके बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 'साठ के हेमंत' पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं देर शाम बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

गुरुवार को वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एयरपोर्ट से सीधा काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. वहां उन्होंने दर्शन पूजन किया. उन्होंने काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया. वहीं, सर्किट हाउस में संचारी रोगों को लेकर बैठक की. नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित तमाम अधिकारियों को संचारी रोग व बढ़ाते डेंगू और मलेरिया को रोकने के लिए दिशा निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचारी रोगों के रोकथाम के लिए लगातार का कवायद की जा रही है. उत्तर प्रदेश में बढ़ते डेंगू और मलेरिया के मरीजों को लेकर बृजेश पाठक ने कहा कि लगातार सतर्कता के साथ कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः लंबी प्रतीक्षा के बाद जारी हुई भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची, काफी समय से प्रदेश संगठन में चल रहा था मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details