वाराणसी :आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का ख्वाब बुनने वाली विपक्षी पार्टियों को बड़ा झटका लगा है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर फिर से एनडीए में शामिल हो गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की. इसके बाद से सुभासपा चीफ पर सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. रविवार को शहर में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राजभर के आने से राजग का कुनबा मजबूत हुआ है.
80 सीटों पर जीत हासिल करेगी भाजपा :एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. कहा कि बहुत लंबे अरसे से कयास लगाया जा रहा था कि ओमप्रकाश राजभर संगठन का हिस्सा होंगे. गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो गई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व उनके नेतृत्व में 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
भाजपा ने लोगों के जीवनस्तर को ऊपर उठाया :ओमप्रकाश राजभर मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे या नहीं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जैसी स्थिति होगी उसके हिसाब से स्पष्ट होगा कि वह मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. आज की स्थिति यह है कि ओपी राजभर राजग के परिवार में शामिल हो गए हैं. हमारे परिवार में संख्या बल बढ़ गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है. सर्व समाज में मैं कह सकता हूं कि आम आदमी और गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में भाजपा ने कामयाबी हासिल की है. मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं.