वाराणसी: यूपी निकाय चुनाव (UP Municipal Elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी कहीं से भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. यही वजह है कि वाराणसी यानी प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ने अपने सारे कद्दावर नेताओं को मैदान में उतार दिये हैं. शुक्रवार को पूरा दिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बनारस के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं चाय पर चर्चा करने के साथ ही अलग-अलग वार्ड में जाकर हर प्रत्याशी को जिताने की अपील लोगों से की. वहीं शुक्रवार शाम को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का साथ देने के लिए दूसरे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी वाराणसी पहुंच गए.
बृजेश पाठक ने वाराणसी में बीजेपी महिला मोर्चा का सम्मेलन (BJP Mahila Morcha convention in Varanasi) में शिरकत करने के साथ ही प्रबुद्धजनों और उद्योगपतियों के साथ संवाद करके बीजेपी को भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की. इसके बाद देर रात तक डॉक्टर्स के साथ बृजेश पाठक का संवाद कार्यक्रम चलता रहा जहां उन्होंने ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से बनारस के विकास के रथ को और तेजी से आगे बढ़ाए जाने की बात कही.
वाराणसी में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak in Varanasi) शुक्रवार की शाम पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंडुवाडीह स्थित एक लॉज में बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से आहूत की गई बैठक में हिस्सेदारी की. उन्होंने बैठक में कहा कि आधी आबादी महिलाओं की ही है और महिलाओं के पास ही मातृत्व शक्ति की ताकत है और बीजेपी को महिलाएं अपना आशीर्वाद देंगी तो बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. जिस तरह से केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार स्थापित है. वैसे ही नगर क्षेत्र में भी जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो ट्रिपल इंजन बेहतर तरीके से काम करेगा और विकास और भी तेजी से आगे होगा.