उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी निकाय चुनाव: वाराणसी में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया बड़ी जीत दावा - वाराणसी में बीजेपी महिला मोर्चा का सम्मेलन

यूपी निकाय चुनाव (UP Municipal Elections) को लेकर वाराणसी में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak in Varanasi) ने बड़ी जीत का दावा किया. वाराणसी में वो कई बैठकों में शामिल हुए.

यूपी निकाय चुनाव  Deputy CM Brajesh Pathak in Varanasi  UP Municipal Elections  वाराणसी में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक  वाराणसी में बीजेपी महिला मोर्चा का सम्मेलन  BJP Mahila Morcha convention in Varanasi
यूपी निकाय चुनाव Deputy CM Brajesh Pathak in Varanasi UP Municipal Elections वाराणसी में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वाराणसी में बीजेपी महिला मोर्चा का सम्मेलन BJP Mahila Morcha convention in Varanasi

By

Published : Apr 29, 2023, 8:09 AM IST

वाराणसी: यूपी निकाय चुनाव (UP Municipal Elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी कहीं से भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. यही वजह है कि वाराणसी यानी प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ने अपने सारे कद्दावर नेताओं को मैदान में उतार दिये हैं. शुक्रवार को पूरा दिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बनारस के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं चाय पर चर्चा करने के साथ ही अलग-अलग वार्ड में जाकर हर प्रत्याशी को जिताने की अपील लोगों से की. वहीं शुक्रवार शाम को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का साथ देने के लिए दूसरे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी वाराणसी पहुंच गए.

बृजेश पाठक ने वाराणसी में बीजेपी महिला मोर्चा का सम्मेलन (BJP Mahila Morcha convention in Varanasi) में शिरकत करने के साथ ही प्रबुद्धजनों और उद्योगपतियों के साथ संवाद करके बीजेपी को भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की. इसके बाद देर रात तक डॉक्टर्स के साथ बृजेश पाठक का संवाद कार्यक्रम चलता रहा जहां उन्होंने ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से बनारस के विकास के रथ को और तेजी से आगे बढ़ाए जाने की बात कही.



वाराणसी में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak in Varanasi) शुक्रवार की शाम पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंडुवाडीह स्थित एक लॉज में बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से आहूत की गई बैठक में हिस्सेदारी की. उन्होंने बैठक में कहा कि आधी आबादी महिलाओं की ही है और महिलाओं के पास ही मातृत्व शक्ति की ताकत है और बीजेपी को महिलाएं अपना आशीर्वाद देंगी तो बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. जिस तरह से केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार स्थापित है. वैसे ही नगर क्षेत्र में भी जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो ट्रिपल इंजन बेहतर तरीके से काम करेगा और विकास और भी तेजी से आगे होगा.



इसलिए महिलाओं को अपनी सुरक्षा और स्वावलंबन को ध्यान में रखकर मतदान करना होगा, ताकि नगर निगम का चुनाव बड़े मतों के साथ जीतकर मिनी सदन में बीजेपी मजबूती के साथ चीजों को रख पाए. वहीं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उद्योगपतियों के साथ भी संवाद किया और उद्योगपतियों को बेहतर माहौल के साथ सुरक्षा की गारंटी देते हुए प्रदेश सरकार के कदम से कदम मिलाकर नगर निकाय की सरकार बनाने के बाद ट्रिपल इंजन की ताकत से उद्योगपतियों की हर राह आसान करने की बात कही.

डॉक्टर्स के साथ भी उन्होंने बैठक की और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ लोगों की सेवा भाव को जारी रखने की अपील करते हुए बीजेपी को पूर्ण बहुमत से नगर निकाय चुनाव में जिताने की बातें अपनी तरफ से रखीं. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार नगर निकाय में भी बनाने जा रहे हैं हमारी स्थिति बहुत अच्छी है और हर वार्ड में हम जीतेंगे.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में आईटी का छापा: गैलेंट ग्रुप ने नौकरों के नाम से लिये थे 10 बैंक लॉकर, करोड़ों के जेवरात मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details