वाराणसी:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 दिन पूर्व हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में भले ही एक शूटर को मार दिया गया हो. लेकिन अभी भी इसे लेकर राजनीति गर्म है. इन सबके बीच सोमवार को वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट कहा कि प्रयागराज की घटना बहुत ही दुखद है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी कि आने वाली उनकी सात पुश्ते भी याद रखेंगी.
दरअसल, वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में 6 जन औषधि केंद्रों का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठ ने उदघाटन किया है. इसके साथ ही त्रिपनेत्र सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रयागराज की घटना पर दुख जाहिर किया. कहा कि घटना बेहद दुखद है. हमारी सरकार इस वारदात के बाद पूरी तरह से एक्शन में है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. इस मामले को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएंगे और जल्द से जल्द इसमें शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. इतना ही नहीं सजा भी ऐसी होगी, जो उनकी आने वाली सात पीढ़ियां याद रखेंगे.