उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बिहार के उपमुख्यमंत्री गंगा आरती में हुए शामिल, विजिटर बुक में लिखी यह बात - sushil modi in varanasi

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बुधवार को वाराणसी पहुंचे. वे यहां पर गंगा आरती में शामिल हुए. इन सबके बीच सुशील मोदी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

sushil modi in varanasi
गंगा सेवा निधि ने सुशील मोदी को किया सम्मानित.

By

Published : Mar 12, 2020, 1:52 AM IST

वाराणसी: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बुधवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शन-पूजन करने के बाद दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती में शिरकत की.

गंगा आरती में शामिल हुए सुशील मोदी.

अपने पूरे परिवार के साथ इस धार्मिक यात्रा पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. हालांकि वह लगभग एक घंटे से ज्यादा वक्त तक घाट पर मौजूद रहे. मां गंगा की आरती देखने के बाद उन्होंने यहां के विजिटर बुक में कमेंट भी किया.

ये भी पढ़ें-रायबरेली में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत

सुशील मोदी दोपहर बाद वाराणसी पहुंचे थे. उन्हें गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों द्वारा मोमेंटो और अंगवस्त्र भेंट किया गया. सुशील मोदी मां गंगा का प्रसाद पाकर बेहद खुश हुए. उन्होंने विजिटर बुक में लिखा कि अब इस तरह की आरती देशभर में कई नदियों पर होने लगी हैं. वाराणसी गंगा आरती की तर्ज पर बिहार में प्रत्येक शनिवार को नियमित आरती होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details