उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान सम्मेलन में शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य - वाराणसी में किसान सम्मेलन

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान वह किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री

By

Published : Dec 14, 2020, 5:30 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. उप मुख्यमंत्री को मंगलवार को करीब 11:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच वह वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह विभागीय समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे.

समीक्षा बैठक में होंगे शामिल

सुबह 11:30 बजे वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचने के बाद केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस जाएंगे. सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद उपमुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चल रही तमाम विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के बाद उपमुख्यमंत्री विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और यहां पर दर्शन-पूजन के साथ ही निर्माणाधीन कॉरिडोर का भी निरीक्षण करेंगे.

किसान सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समीक्षा बैठक और कार्यों का निरीक्षण करने के बाद एक स्कूल में आयोजित किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. यहां पर वह किसानों को संबोधित करेंगे और इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. कृषि कानूनों के विरोध के बीच उपमुख्यमंत्री का बनारस में किसान सम्मेलन में हिस्सा लेना बीजेपी की स्ट्रैटजी के तौर पर देखा जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री केशव मौर्या कृषि कानून को लेकर सरकार का पक्ष भी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details