वाराणसीः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर सर्किट हाउस में बैठक करेंगे.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे वाराणसी, दिया बड़ा बयान - ममता बनर्जी की होगी चुनाव में बड़ी पराजय
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने इस दौरान तमाम सवालों के जवाब दिए. बंगाल चुनाव के संबंध में उन्होंने महत्वपूर्ण बात कही.
इसे भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सकती है भाजपा: लल्लू
बीजेपी अपराधियों को संरक्षण नहीं देती, कार्रवाई करती है
सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुख्तार अंसारी की याचिका खारिज होने के बाद यूपी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है और देश की सर्वोच्च अदालत का जो फैसला आ गया तो मुझे लगता है कि उसके बाद कांग्रेस पार्टी की एक साजिश के अंतर्गत एक अपराधी को छिपाने, बचाने और भेजने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. अगर ऐसा फैसला है तो स्वागत योग्य है. कांग्रेस के सवाल उठाने पर कि भाजपा मुख्तार अंसारी का संरक्षण दे रही है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपराधियों को संरक्षण नहीं देती उन पर कार्रवाई करती है.
TAGGED:
news of varanasi