वाराणसी :उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रविवार को वाराणसी पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए, फिर रोटरी क्लब के 100 साल पूरे व वाराणसी में उच्च शिक्षा को लेकर एक गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सोनभद्र नरसंहार मामले पर जिस तरीके से राजनीति हुई है, वह शर्मनाक है. प्रियंका गांधी के सोनभद्र जाने से रोकने पर उन्होंने कहा कि हम किसी को किसी को रोकना नहीं चाहते, मगर कानून-व्यवस्था बना रहे, यह भी सरकार सुनिश्चित करना चाहती है.
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे वाराणसी, प्रियंका पर साधा निशाना - रोटरी क्लब वाराणसी
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रोटरी क्लब के 100 साल पूरे होने, वाराणसी में 75 साल पूरे होने के कार्यक्रम में उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में वाराणसी पहुंचे. पत्रकारों से वार्ता में उन्होने कहा कि सोनभद्र नरसंहार मामले पर राजनीतिक किया जा रहा है.
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का वाराणसी दौरा
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का वाराणसी दौरा -
- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रविवार को वाराणसी पहुंचे.
- उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए.
- उन्होंने कहा भोले बाबा के दर्शन से लाभ मिलता है.
- इसके बाद रोटरी क्लब के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
- वाराणसी मे उच्च शिक्षा को लेकर "पूर्वांचल में उच्च शिक्षा की कठिनाइयां" और चुनाव के विषय पर एक गोष्ठी में भी शामिल हुए.
- कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात की.
- प्रियंका गांधी के सोनभद्र मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया
- उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनी रहे इस लिए सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है.
- आजम खान के बारे में कहा कि कानून अपना काम करता है.
- चार सौ करोड़ रुपए के प्लाट की कीमत किसी की निकले तो उसमें सरकार का कोई दोष नहीं.