वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जहां भी हैं वहां महामना के मानस पुत्र होने का गौरव प्राप्त प्राप्त कर रहे हैं. यही वजह है जिसे जब भी समय मिलता है वह काशी आता है और अपनी इस बगिया में जरूर कुछ समय बिताता है. इसी के चलते राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश काशी पहुंचे. जहां पर उन्होंने बीएचयू परिसर में स्थित बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजन पाठ किया.
बीएचयू पहुंचे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, छात्र जीवन को किया याद - वाराणसी खबर
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश काशी पहुंचे. इस दौरान छात्र जीवन से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया. उन्होंने बीएचयू परिसर में स्थित बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजन पाठ भी किया.
![बीएचयू पहुंचे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, छात्र जीवन को किया याद बीएचयू पहुंचे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10196583-854-10196583-1610339726282.jpg)
छात्र जीवन से जुड़ी अपनी यादों को किया साझा
उप सभापति ने बीएचयू परिसर में अपने विद्यार्थी जीवन के दिनों को ताजा किया. इससे वह भावविभोर हो उठे. इस दौरान उन्होंने छात्र जीवन से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया. उन्होंने अपने विचार आंगतुक पुस्तिका में दर्ज किए. पुस्तिका में उन्होंने लिखा 'काशी मेरे जीवन का हिस्सा है, इसकी संस्कृति विलक्षण आध्यात्मिक परंपरा भगवान शिव की नगरी होने के कारण विलक्षणता शब्दों से परे हैं'.
औपचारिक बातचीत में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने बताया कि 1992 में बीएचयू में दाखिला लिया था. मेरे पिताजी ने कम से कम सप्ताह में 1 दिन बाबा के दर्शन करने की सलाह दी थी.