उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू में बनेगा म्युजियोलॉजी विभाग, राष्ट्रपति से मिली स्वीकृति - बीएचयू देश का छठा विश्वविद्यालय

बीएचयू में म्यूजियोलॉजी पर अब एक अलग विभाग संचालित करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है. म्यूजियोलॉजी पर अलग विभाग संचालित करने वाला बीएचयू देश का छठा विश्वविद्यालय बना गया है.

etv bharat
काशी हिंदू विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 20, 2022, 10:01 AM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में अब म्यूजियोलॉजी विभाग बनाने के प्रस्ताव को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अभी तक बीएचयू में म्यूजियोलॉजी में पीजी कोर्स और पीएचडी कोर्स था. अब यहां पर जल्द ही बैचलर डिग्री कोर्स की शुरूआत होगी. विभाग के खुलने के बाद छात्रों को इस पाठ्यक्रम में पढ़ाई के साथ-साथ शोध का भी अवसर मिलेगा. इस विभाग में म्यूजियम में रखे जानी वाली ऐतिहासिक वस्तुओं और संदर्भों से संबधित पढ़ाई होगी. बीएचयू का यह विभाग देश में छठा और प्रदेश का दूसरा होगा.

बीएचयू में म्यूजियोलॉजी में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई 1968 में और 1979 में मास्टर डिग्री की शुरूआत हुई थी. विश्वविद्यालय में अभी तक म्यूजियोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन , डॉक्टोरल और पोस्ट डॉक्टोरल करने के लिए छात्र आते रहे हैं. भारत कला भवन के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा शुरू किया गया था. इस कोर्स को 1979 में एमए डिग्री के रूप में बदल दिया गया था. साल 2006 में म्यूजियोलॉजी यूनिट को प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग का हिस्सा बना दिया गया. म्यूजियोलॉजी विभाग में पीजी की 15 सीटें हैं. इनमें से 2 पेड सीटें हैं. उन्होंने इस कोर्स के स्कोप के बारे में बताया कि छात्रों को म्यूजियम डायरेक्टर, कंजरवेटर, रिसर्चर, कन्जर्वेशन स्पेशलिस्ट, एग्जिबिट डिजाइनर, आर्किविस्ट और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरी मिल सकती है.


विश्वविद्यालय में म्यूजियोलॉजी विभाग में अब स्नातकोत्तर, रिसर्च के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई. इस विभाग के बनने के बाद अब BHU के कला संकाय में कुल 22 विभाग हो गए हैं. म्यूजियोलॉजी विभाग यूपी में सबसे पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बना था. देश में म्यूजियोलॉजी विभाग वाले विश्वविद्यालययों में राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान दिल्ली, महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय वड़ोदरा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक और कलकत्ता विश्वविद्यालय में इस विभाग की स्थापना की हुई थी.

यह भी पढ़ेःशाहजहांपुर में बेकाबू कार ने दो लोगों को कुचला, मौत


बीएचयू में 20 साल से म्यूजियोलॉजी विभाग की प्रस्तावक प्रो. उषा रानी तिवारी ने कहा कि अभी तक यह पढ़ाई प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के साथ होती थी. अब इसकी फुल टाइम पढ़ाई विभाग में होगी. उन्होंने कहा कि देश में कुल 1,000 से अधिक म्यूजियम हैं. यहां पर काम करने के मौके आएंगे और जिससे BHU में आने छात्रों को देश भर में कई बेहतर मौके मिलेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details