उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: मिठाई की दुकान पर वाणिज्य विभाग ने मारा छापा - वाराणसी समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में वाणिज्य विभाग की टीम ने एक मिठाई की दुकान पर छापा मारा. यह छापा डिप्टी कमिश्नर मदनलाल के नेतृत्व में मारा गया.

मिठाई की दुकान पर वाणिज्य विभाग का छापा.

By

Published : Aug 25, 2019, 9:09 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिला मुख्यालय के पास स्थित संदेश स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट पर वाणिज्य विभाग की टीम ने छापा मारा. वाणिज्य विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच) ने डिप्टी कमिश्नर मदनलाल के नेतृत्व में छापा मारा.

मिठाई की दुकान पर वाणिज्य विभाग का छापा.

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने मारा छापा
काशी के जाने-माने संदेश स्वीट्स हाउस एंड रेस्टोरेंट पर शनिवार की शाम वाणिज्य विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने अचानक छापा मारा. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने बताया कि लगातार इस दुकान के खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी.

शिकायतें मिलने के बावजूद स्थानीय वाणिज्य कर विभाग नहीं चेत रहा था. इसके बाद शिकायतकर्ता को लखनऊ के दरवाजे खटखटाने पड़े. लखनऊ से प्रमुख सचिव ने जब वाराणसी के स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया तो अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान कई अनियमितता सामने आई हैं.

वाराणसी के वाणिज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी पांडे से बात करने के बाद टैक्स चोरी जैसी कई बातें सामने आ रही हैं. संयुक्त आयुक्त ने कहा है की डिटेल रिपोर्ट बनाने के बाद इस फर्म पर कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details