वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिला मुख्यालय के पास स्थित संदेश स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट पर वाणिज्य विभाग की टीम ने छापा मारा. वाणिज्य विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच) ने डिप्टी कमिश्नर मदनलाल के नेतृत्व में छापा मारा.
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने मारा छापा
काशी के जाने-माने संदेश स्वीट्स हाउस एंड रेस्टोरेंट पर शनिवार की शाम वाणिज्य विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने अचानक छापा मारा. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने बताया कि लगातार इस दुकान के खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी.