वाराणसी:वाराणसी में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप (Dengue and malaria outbreak in Varanasi) लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.. इसके चलते अस्पतालों में रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं मिल रही है. साथ ही प्लेटलेट्स के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के डेलीगेट्स ने वाराणसी मुख्य चिकित्साधिकारी संदीप चौधरी को ज्ञापन सौंपा (SP delegate meets CMO). सपाइयों ने मांग की है कि अस्पतालों में बेड की संख्या तत्काल बढाई जाए. इसके साथ खून की जांच की सुविधाओं की समय सीमा बढ़ाई जाए.
डेंगू और मलेरिया से लोग परेशान: वाराणसी में डेंगू और मलेरिया ने कोहराम मचा रखा है. अस्पतालो में मरीजों की लाइन लगी हुई है. लोगों को दवाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है. मरीजों को भर्ती होने के लिए बेडों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. वाराणसी में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पतालों में मरीजों को दवाओं के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही. ऐसे हालात को देखते हुए समाजवादी पार्टी के एक डेलीगेट ने पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में सीएमओ संदीप चौधरी को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में उन्होंने अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने की मांग की.
खून की जांच का समय बढ़ाने की मांग:सपा के डेलीगेट्स ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कार्यालय में मुलाकात कर कहा कि इस समय डेंगू व मलेरीया बुखार जैसे खतरनाक रोग से आम जनता ग्रसित है. सरकारी चिकित्सालय मे बेड न होने होने के कारण आमजन निजी चिकित्सालय जाने को मजबूर हो रहे हैं. बीएचयू अस्पताल में रेजीडेंट चिकित्सकों के हड़ताल पर होने के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पडा. उन्होंने सीएमओ संदीप चौधरी से मांग की कि कबीर चौरा अस्पताल एवं दीनदयाल अस्पताल मे बेड की संख्या तत्काल प्रभाव से बढाई जाए. साथ ही खून की जांच का समय भी बढ़ाया जाए, जिससे लोगों को सुविधा मिल सकें.
'न बेड मिल रहे हैं, न ही सुविधाएं हैं':इसके साथ ही सपा के डेलीगेट्स ने कहा कि जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए. इस समय महामारी में नकली दवाओं की खपत बाजारों में बढ गई है. उस पर अंकुश लगाया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके. इस दौरान प्रदेश सचिव राजू ने कहा कि सिर्फ दावों से काम नहीं चलेगा. जनता इस समय डेंगू व मलेरिया बुखार से जूझ रही है. वहीं विष्णु शर्मा ने कहा कि जनता को कोई भी सरकारी चिकित्सालय मे सुविधा नहीं मिल रहा है. न ही बेड मरीजों को मिल पा रहा है.
वाराणसी मुख्य चिकित्साधिकारी संदीप चौधरी से बात करते सपा नेता
सीएमओ ने कहा- सभी अस्पतालों में बेड हैं पर्याप्त:वाराणसी के अस्पतालों में चल रही परेशानी को लेकर सपा के डेलीगेट्स ने नाराजगी जाहिर की. इनका कहना है कि अस्पतालों में स्ट्रेचर पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सपा डेलीगेट्स ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी को दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द समस्त शिकायत को दूर करने की मांग रखी. वहीं इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी शिकायत को गंभीरतापूर्वक विचार कर तीन दिन के अंदर व्यवस्था सुदृढ करने के लिए आश्वस्त किया. मुलाकात के दौरान सीएमओ ने कहा कि बेड सभी अस्पतालों में पर्याप्त हैं.
ये भी पढ़ें- Manoj Rai मर्डर केस में Mukhtar Ansari के दो सहयोगियों की जमानत याचिका रद