वाराणसी:काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता मंदिर में जनता के प्रमुख सवालों पर आधारित 10 सूत्रीय मांगों के साथ काशीवासियों ने पर्चा जारी किया.
मूलभूत अधिकारों का सरकार कर रही है तिरस्कार
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हरीश मिश्रा ने बताया कि जिस तरह से बीजेपी सरकार सिर्फ नफरत आधारित राजनीति पर टिकी है और जनता के मूल सवालों का तिरस्कार कर रही है. उससे लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. इसके लिए हम सब एकत्रित होकर संघर्ष कर रहे हैं. ताकि बीजेपी सरकार को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो.