वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. देर रात विधि के 2 छात्र को अज्ञात लड़कों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया था. जिसके बाद विधि के छात्रों ने सोमवार को मुख्य द्वार बंद कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान सूचना मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्ड और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को काफी मनाने का प्रयास किया. इसके बावजूद छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे. छात्रों ने कहा कि उनके साथ कैंपस में मारपीट की यह पहला घटना नहीं है. आए दिन इस तरह की घटनाएं छात्रों के साथ होती रहती है. इसके बाद छात्रों की सुरक्षा को लेकर कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ी करती है.