उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: 'अग्निपथ योजना' के विरोध में प्रदर्शन, रोडवेज बसों में तोड़फोड़ के साथ हंगामा

केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. इसी क्रम में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे. जहां उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, वाराणसी कैंट रोडवेज पर खड़ी बसों में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की.

अग्निपथ योजना.
अग्निपथ योजना.

By

Published : Jun 17, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 1:20 PM IST

वाराणसी:सेना में 4 साल की भर्ती प्रक्रिया के तहत 'अग्निपथ योजना' को लेकर भारी बवाल मच गया है. योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने अब से कुछ देर पहले जमकर हंगामा किया है. वाराणसी कैंट रोडवेज पर खड़ी बसों में तोड़फोड़ करने के साथ ही रास्ते में जा रही बसों में भी तोड़फोड़ की गई है. कैंट रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे हैं. जहां पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. इसके अतिरिक्त कैंटोनमेंट आर्मी मुख्यालय के बाहर बीपीएससी बड़ी संख्या में तैनात की गई है. ग्रामीण क्षेत्र में भी एकजुट होकर युवा सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं और लगातार पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वाराणसी में प्रदर्शन जारी है और पुलिस पूरी तरह से विफल नजर आ रही है.

प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते संवाददाता गोपाल मिश्र.

'अग्निपथ योजना' को लेकर वाराणसी में जगह-जगह प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शनकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक बसों के शीशे तोड़ दिए. वहीं, पूछताछ काउंटर के अलावा यहां पर अलग-अलग काउंटरों में भी तोड़फोड़ हुई है और कई जगहों पर अभी भी हंगामे और प्रदर्शन की सूचना आ रही है. सड़कों पर बड़ी संख्या में जगह-जगह पर प्रदर्शनकारी हंगामा कर रहे हैं.

गौरतलब है कि आज जुमे की नमाज भी है और इससे लेकर प्रशासन पहले भी अलर्ट मोड में था, लेकिन अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन को पुलिस रोकने में फिलहाल नाकाम साबित हुई है.

'अग्निपथ योजना' के विरोध में प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें-अग्निपथ योजना का विरोध: फिरोजाबाद एक्सप्रेस वे पर रोडवेज बसों में तोड़फोड़

Last Updated : Jun 17, 2022, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details