उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: हैदराबाद में हुए दुष्कर्म की घटना के बाद महिलाओं का विरोध

वाराणसी में हैदराबाद दुष्कर्म मामले पर महिलाओं ने आक्रोश जताया. उन्होंने कहा इस तरह की जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को ऐसी सजा होनी चाहिए,जिससे उनकी जान तड़प-तड़प कर निकले.

etv bharat
हैदराबाद में हुए दुष्कर्म की घटना के बाद महिलाओं का विरोध

By

Published : Dec 4, 2019, 2:41 AM IST

वाराणसी: हैदराबाद में हुए दुष्कर्म हत्या मामले में पूरे देश में आक्रोश है. वहीं जिले में कुछ महिलाओं ने घूम घूमकर लोगों को जागरुक किया. इसके साथ ही 7 दिसंबर को तिरंगा यात्रा निकाला जाना है, उसके लिए भी महिलाएं लोगों को जागरुक करती नजर आ रही हैं.

वाराणसी में महिलाओं ने सरकार पर साधा निशाना

जिस तरीके से देश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं और केंद्र सरकार जिस तरह से चुप्पी साधे बैठी है. यह कहीं न कहीं लोगों के लिए बेहद ही निराशाजनक साबित हो रहा है. क्योंकि बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ जैसे नारे लगाने वाली इस सरकार को बेटी जलाओ, सरकार बचाओ जैसे नारे लगाने चाहिए.

महिलाएं जहां भी जा रही हैं लोगों से अपनी बातें कह रही हैं. क्योंकि देश में इस पूरे मामले को लेकर के बेहद ही आक्रोश है. वहीं लोगों का कहना है कि इस मामले पर इतनी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि लोग आगे इस तरह की घटना को अंजाम देने से डरें, क्योंकि अगर बेटी और घर की महिलाएं सुरक्षित नहीं होंगी तो देश सुरक्षित कैसे होगा.

इसे भी पढ़ें-हैदराबाद दुष्कर्म मामलाः प्रसपा कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ मार्चा खोला, फांसी देने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details