वाराणसीः ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी की प्रतिदिन पूजा-अर्चना और परिसर स्थित अन्य देवी - देवताओं के विग्रह की सुरक्षा की मांग सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में मांग की गई थी. वहीं गुरुवार को कोर्ट में पांच हिंदू महिलाओं ने पुराने मंदिर परिसर में मस्जिद के अंदर देवी-देवताओं की मूर्ति रखकर पूजा करने का अधिकार याचिका के माध्यम से मांगा है.
याचिका में महिलाओं का कहना है कि मुगल शासनकाल के दौरान मंदिर को मस्जिद में परिवर्तित कर दिया गया था. इस पर कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार, ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंध कमेटी और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट से जवाब मांगा है. आपत्ति पर विचार किए जाने की तारीख 10 सितंबर की रखी गई है.
वाराणसी कोर्ट में अधिवक्ता हरीशंकर जैन और अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन के माध्यम से यह याचिका राखी सिंह की अगुवाई में महिलाओं ने फ़ाइल की है. इस पर सिटी मैजिस्ट्रेट और पुलिस कमिश्नर से वाराणसी सीनियर सिविल जज रवि कुमार दिवाकर ने जवाब मांगा है. याचिका में कहा गया है कि औरंगजेब के शासन काल में मुगलों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पुराने परिसर को क्षतिग्रस्त कर दिया था. यहां श्रद्धालुओं को देवताओं की पूजा का अधिकार है.