उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में परिसर बस सेवा बहाल करने की मांग - student protest to operate bus in bhu

वाराणसी स्थित बीएचयू परिसर में बस सेवा बहाल करने की मांग उठी है. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता और चीफ प्रॉक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा है.

varanasi news
बस सेवा बहाल करने के लिए चीफ प्रॉक्टर से मिले छात्र.

By

Published : Jan 10, 2021, 2:46 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में परिसर बस सेवा बहाल करने की मांग छात्रों ने रखी है. एनएसयूआई, बीएचयू इकाई और छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता और चीफ प्रॉक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा है.

बस सेवा बहाल करने की मांग
छात्र अभिनव मणि त्रिपाठी ने कहा कि मार्च में जब विश्वविद्यालय बंद हुआ, तभी से परिसर में बस सेवा स्थगित है. अब विश्वविद्यालय में अन्य गतिविधियां फिर से शुरू हो रही हैं, इसलिए परिसर बस सेवा को पूर्व की तरह संचालित करना अति आवश्यक है. छात्रों ने बताया कि वर्तमान में केंद्रीय ग्रंथालय, साइबर अध्ययन केंद्र, विज्ञान की कुछ कक्षाओं के साथ-साथ विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय खुले हैं. विश्वविद्यालय में पंजीकृत सभी छात्रों को इन स्थानों पर अपने अध्ययन और अन्य सेवाओं के लिए जाना होता है. ऐसे में परिसर बस सेवा का बंद रहना छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.

छात्रों का मानना कि जब विश्वविद्यालय परिसर के बाहर सभी बस सेवाएं पूर्व की तरह ही चल रही हैं, तो विश्वविद्यालय परिसर में बस सेवा का बंद होना तर्क संगत नहीं है. छात्रों ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो वह विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details