वाराणसीः हर वर्ष 17 सितंबर को पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा दिवस मनाया जाता है. विश्वकर्मा समाज के सभी लोगों के साथ लोहे और लकड़ी का काम करने वाले सभी दुकानदार एवं कारीगर, सरकारी कार्यालयों, इंजीनियरिंग उद्योगों एवं तकनीकी संस्थानों में काम करने वाले सभी लोग धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा करते हैं. विश्वकर्मा समाज ने राष्ट्रपति से मांग की है कि पूर्व की भांति अवकाश दें, ताकि वह विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास से मना सकें.
वाराणसीः विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग - varanasi latest news
यूपी के वाराणसी जिले में विश्वकर्मा समाज ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. विश्वकर्मा समाज के लोगों ने मांग की है कि विश्वकर्मा पूजा के लिए राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की जाए. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सरकार ने विभिन्न छुट्टियों को रद्द कर दिया है.
विश्कर्मा समाज के लोगों का मानना है कि जिस तरह से बहुत सारी छुट्टियां वर्तमान सरकार ने रद्द की है. उसमें विश्कर्मा पूजा की भी छुट्टी रद्द कर दी गई है. जिसकी वजह से विश्कर्मा पूजा में होने वाली दिक्कतों को लेकर विश्वकर्मा समाज परेशान हैं. उन्होंने राष्ट्रपति से अपील की है कि जल्द से जल्द इस अवकाश की घोषणा करें. ताकि इस विश्वकार्मा पूजा को हर्षोल्लास से विश्वकर्मा समाज के लोग मना सकें.
हालांकि पूरे बनारस में विश्वकर्मा पूजा को धूमधाम से मनाया जाता था, लेकिन इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने विभिन्न आयोजनों पर रोक लगा दी है. जिसके तहत विश्कर्मा पूजा को भी मनाने के लिए भीड़ भाड़ न लगाने के लिए कहा है. वहीं विश्वकर्मा समाज के लोगों का मानना है कि जो आवकाश पहले दी जाती थी. उस आवकाश को फिर से लागू कर दिया जाए, ताकि विश्कर्मा समाज धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा को मना सकें.