वाराणसी: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. चुनाव में डिजिटल प्रचार के लिए पार्टियां डिजिटल वॉर रूम तैयार कर रही हैं, जिसके चलते डिजिटल प्रचार से इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी रौनक आ गई है. आलम यह है कि महज एक हफ्ते में बाजार में लैपटॉप, टैब और स्मार्ट फोन की डिमांड दो गुनी हो गई है तो कई वैरायटी आउट ऑफ स्टॉक भी है. कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए चुनाव आयोग ने प्रचार के निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां और उनके कार्यकर्ता धीरे-धीरे डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता लैपटॉप बाजार के चक्कर काट रहे हैं.
बात दें कि यदि वाराणसी के रविन्द्रपुरी, गुरुधाम के लैपटॉप बाजार में इन दिनों सबसे ज्यादा नेताओं की भीड़ है. चुनाव में डिजिटल प्रचार के लिए नेता बड़े पैमाने पर लैपटॉप और टैब के ऑर्डर दे रहे हैं. इलेट्रॉनिक बाजार में आए अचानक इस बूम से दुकानदारों में भी खुशी का माहौल है. वहीं, एक शॉप ओनर ने बताया कि पिछले सात दिनों में लैपटॉप के के दोगुने आर्डर आए हैं. बल्क में आए आर्डर के कारण कई लोगों के ऑर्डर कैंसिल भी करने पड़े हैं. क्योंकि बल्क में ऑर्डर पूरे नहीं हो पा रहे हैं. ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां 40 हजार या उससे नीचे के लैपटॉप की डिमांड कर रहे हैं, क्योंकि वो बजट में ठीक है. लेकिन इन दिनों वह हमारे पास आउट ऑफ स्टॉक चल रहा है.
इसे भी पढ़ें - समाजवादी वचन पत्र: जनता को लुभाने को अखिलेश यादव ने किए ये बड़े वादे