वाराणसी: जिले में कोरोना महामारी लगातार अपने पांव पसार रही है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह की कवायद करने में जुट गए हैं. कुछ लोग अपने आप को टीका लगवाकर सुरक्षित कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन भी शुरू कर दिया है. इसके कारण बाजार में अचानक से 40 फीसदी इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं की मांग बढ़ी है. इसमें मुख्य रूप से आयुर्वेदिक औषधियां शामिल हैं.
40 फीसदी बढ़ी आयुर्वेदिक औषधियों की मांग
लगातार बढ़ रही महामारी के प्रकोप के बाद पूर्वांचल की सबसे बड़ी कही जाने वाली सप्तसागर दवा मंडी में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं की 40 फीसदी तक मांग अचानक बढ़ गई है. इनमें आयुर्वेदिक औषधियां मुख्य रूप से शामिल हैं. गिलोय घनवटी, गिलोय नीम जूस, आवला जूस, चमनप्राश इत्यादि की मांग सबसे ज्यादा है. अचानक बढ़ती मांग को देखते हुए दुकानदारों ने कम्पनियों से एडवांस स्टॉक की मांग की है.