वाराणसीः जिले की नक्कटैया का आरंभ बाबा फतेह राम जी ने किया. उस समय स्वतंत्रता आंदोलन चरम सीमा पर था. बाबा फतेह राम जी ने चेतगंज नक्कटैया को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा और नक्कटैया में शामिल विमान और झांकियों द्वारा ब्रिटिश हुकूमत के प्रति विरोध का माध्यम बनाया. वर्तमान समय में भी नक्कटैया के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों और विसंगतियों के खिलाफ लोग विमान झांकियों द्वारा प्रदर्शन करते हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि चेतगंज रामलीला का आरंभ बाबा फतेह राम जी ने चंदे के पैसे से किया, जो आज तक उसी परंपरा का निर्वहन होता आ रहा है. वर्तमान समय में दोबारा कोरोना महामारी के दिशा निर्देश के मुताबिक प्रतिदिन रामलीला का मंचन प्रतीक रूप से श्री राम की आरती करके किया जाता है. इसी क्रम में चेतगंज नक्कटैया का भी आयोजन प्रतीक रूप में भगवान श्री राम के रथ को लीला स्थल पर स्थापित कर किया जाएगा. भारत के प्रधानमंत्री और काशी के लोकप्रिय सांसद श्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गण नीलकंठ तिवारी, रविंद्र जायसवाल और अनिल राजभर से विनम्र आग्रह है कि काशी की रामलीलाओं के धार्मिक व सांस्कृतिक परंपराओं को बचाने के लिए भव्य मेले का आयोजन सरकारी आर्थिक सहायता से कराने की व्यवस्था करें.