वाराणसीःलकड़ी के खिलौने का डंका यूं तो पूरी दुनिया में बज रहा है, लेकिन अब इन खिलौने में राम दरबार का बोलबाला देखने को मिल रहा है. यह बात तब सामने आई, जब इंग्लैंड से पहुंचे एक जत्थे ने वाराणसी में राम दरबार की झांकी का ऑर्डर किया. इस राम दरबार को लॉकडाउन के समय रामायण देखकर कारीगरों ने लकड़ी पर उकेरा था.
सात समंदर पार इंग्लैंड से आए विदेशी पर्यटकों को लकड़ी पर उकेरी गई अलग-अलग आकृति खासा प्रभावित किया. मेहमानों ने लकड़ी से बनाए तोता, शेर और अन्य सामग्रियां देख के अभिभूत हो गए. पर्यटकों को श्रीराम पर बनी राम कथा बेहद पसंद आई. इंग्लैंड से आईं क्रिस्टीना ने बताया कि काशी की ये कला बेहद खूबसूरत है. उन्होंने यहां से कुछ लकड़ी के खिलौने का ऑर्डर दिया है. इसके अलावा उन्हें राम दरबार बहुत पसंद आया, जिसमें लकड़ी से बनी पूरी श्री रामकथा उकेरी गई थी. वहीं, ओलिवा बताती हैं कि उन्होंने अपने दादा जी के लिए लकड़ी से बने एक शेर को पसंद किया है, जो बहुत सुंदर है.
बनारस की काष्ठ कला विदेश में प्रसिद्ध
गौरतलब है कि बनारस की काष्ठ कला का लोहा पूरी दुनिया मानती है. लकड़ी के ऊपर उकेरे गए ये स्वरूप, अलग-अलग मॉडल दुनिया को प्रभावित करते हैं. बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी इन लकड़ी के खिलौनों का नाम लेते रहते हैं और खुद कई बार दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्षों को इसके कई मॉडल भेंट स्वरूप दे चुकें हैं. ऐसे में अब विदेशी बाजार में भी इसका डिमांड देखा जा रहा है, जिसकी एक तस्वीर धर्म नगरी काशी में उस वक्त देखने को मिली जब वाराणसी के लोलार्क कुंड स्थित लकड़ी के खिलौनों के कारोबारी के कारखाने पर इंग्लैंड से एक दल पहुंचा.जिन्होंने कुछ लकड़ी के खिलौनों के ऑर्डर दिए ही साथ में राम दरबार का भी ऑर्डर दिया.
पढ़ेंः सावन में इस बार टूट गए बाबा विश्वनाथ दर्शन के सारे रिकॉर्ड, 5 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा
कारोबारी बिहारी लाल अग्रवाल ने बताया कि यह हमारे लिए बेहद गौरव की बात है कि अब विदेशों में भी प्रभु श्री राम को लोग पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि विश्वनाथ धाम और श्री राम मंदिर का निर्माण व लोकार्पण के बाद अब हर जगह लोग इसे पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि इन विदेशी मेहमानों के जरिए हमें ऑर्डर दिया गया है और जल्द ही हम इस आर्डर को कोरियर के जरिए उन तक पहुंचाएंगे.
पढ़ेंः शिव की नगरी काशी में जन्माष्टमी की धूम, महिलाओं ने की रासलीला