उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के वाराणसी में दिखेगी दिल्ली के कनॉट प्लेस की झलक

पीएम मोदी के वाराणसी में दिल्ली के कनॉट प्लेस की झलक (Delhi's Connaught Place glimpse will be seen in Varanasi) दिखेगी. इसे लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने मिलकर प्लान तैयार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat Delhi s Connaught Place glimpse in Varanasi अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय वाराणसी में दिल्ली के कनॉट प्लेस की झलक

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 10:39 AM IST

अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने प्लान के बारे में बताया

वाराणसी:प्रधानमंत्री के 2014 में पहली बार बनारस से सांसद चुने जाने के बाद बनारस के कायाकल्प का प्लान हर रोज कुछ नए रूप में सामने आ रहा है. कभी नगर निगम तो कभी वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority) और कभी जिला प्रशासन मिलकर अलग-अलग तरह के प्लान तैयार कर रहे हैं. अब वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) ने अपने अंग्रेजों के समय की पुरानी दुकानों और बाजारों को रिनोवेट करके दिल्ली के कनॉट प्लेस और पालिका बाजार की तर्ज पर 39 मार्केट को डेवलप करने की प्लानिंग तैयार की है.

विशेश्वरगंज बाजार को कनॉट प्लेस और पालिका बाजार की तर्ज पर डेवलप करने की तैयारी



इसे लेकर प्लान मिनी सदन की बैठक में रखने की भी तैयारी की जा रही है. इससे नगर निगम को लगभग 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की आमदनी हर वर्ष होने की संभावना जताई जा रही है. यह निगम के लिए एक बड़ी इनकम का सोर्स होगा. इस प्लान के बारे में अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने बताया कि नगर निगम 39 बाजारों के विस्तार कार्यक्रम का प्लान तैयार कर रहा है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने मिलकर बनाया प्लान

इसमें मुख्य रूप से नगर निगम के गोलघर, विशेश्वरगंज, बेनियाबाग, नीचीबाग, साजन तिराहा के सामने और विजयानगरम मार्केट का एरिया शामिल है. यह सभी मार्केट और दुकान बहुत पुरानी है. अंग्रेजी शासन काल और उसके बाद इन दुकानों को तैयार किया गया था. सबसे बड़ी बात यह है कि नगर निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए आवंटित दुकानों से किराया भी अब सर्किल रेट के अनुसार ही वसूलने की तैयारी कर रहा है.

आवंटित दुकानों से किराया भी अब सर्किल रेट के अनुसार होगा
राजीव राय का कहना है कि कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया है. इसे मंजूरी मिल गयी है. अब सदन की बैठक में मंजूरी के बाद इसे शासन को प्लान के रूप में भेजा जाएगा. वहां से अनुमति मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा. विजयनगरम मार्केट के साथ ही विशेश्वरगंज बाजार को कनॉट प्लेस और पालिका बाजार की तर्ज (Delhi's Connaught Place glimpse will be seen in Varanasi) पर डेवलप करने की तैयारी की जा रही है. यहां पर पार्किंग के साथ ही फूड कोर्ट की सुविधा भी देने की तैयारी है, ताकि लोगों को बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जा सके.
वाराणसी नगर निगम कर रहा तैयारी
राजीव राय का कहना है कि नगर निगम के पास अभी बहुत से ऐसी दुकाने हैं. इनसे मात्र 60 से 600 रुपए तक का किराया ही आता है. यह काफी साल पुरानी दुकानें हैं. इनका स्वरूप बदलना जरूरी है. इसलिए अब वाराणसी नगर निगम खाली भू-भाग पर दुकानों का निर्माण भी करवाएगा. इससे नगर निगम की आय बढ़ेगी और रोजगार भी उपलब्ध होंगे. अपर नगर आयोग के मुताबिक विस्तारीकरण की संभावना तलाशने के लिए तीन सदस्य समिति भी गठित कर दी गई है. इसमें सहायक नगर आयुक्त संबंधित जोन के जोनल अधिकारी और अधिशासी अभियंता शामिल किए गए हैं. समिति के सभी 39 स्थान का भौतिक सत्यापन करके रिपोर्ट जल्दी देने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें- यूपी में प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 2 करोड़ छात्र देंगे एग्जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details